गरियाबंद

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान 2023 अन्तर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला एवं मेले का आयोजन सम्पन्न

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान 2023 अन्तर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला एवं मेले का आयोजन सम्पन्न

हाशिम खान 

No description available.

सूरजपुर :   राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, श्री संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक सुश्री लीना कोसम के निर्देशन में, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा राम ललित पटेल, जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह के मार्गदर्शन में तथा शोभनाथ चौबे, सहायक परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा के समन्वय एवं सहायक संचालक रविन्द्र सिंह देव की उपस्थिति में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला एवं मेले का आयोजन कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर के प्रांगण में आज सम्पन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में प्रदर्शित सभी मॉडलों का अवलोकन उपरान्त उनकी उत्कृष्टता के संबंध में प्रकाश डाला गया तथा भविष्य में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिये कहा गया व यह प्रदर्शन कबाड़ से जुगाड़ का न होकर शिक्षक एवं छात्रों के दिलो दिमाक का प्रदर्शन है। स्वागत उद्बोधन में शोभनाथ चौबे सहायक परियोजना समन्वयक द्वारा प्रतियोगिता के विभिन्न चरणो ंपर विस्तार से बताया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखण्डों से चयनित प्रतिभागियों में 27 गणित एवं विज्ञान के मॉडलों के प्रदर्शन के साथ लगभग 100 प्रतिभागी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा भाग लिया गया। प्रदर्शनी आकर्षक एवं रोचक थी, हर मॉडल अपने आप में अद्वितीय था। 

निर्णायक की भूमिका में श्रीमती सुमन वर्मा, अधीक्षिका के जीबीव्ही सूरजपुर, प्रवीण, व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल नवापारा तथा नेपाल साहू व्याख्याता शासकीय कन्या उ.मा.वि. सूरजपुर की भूमिका प्रमुख थी। गणित तथा विज्ञान विषयों के विभिन्न तथ्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी में ज्योति सिंह शिक्षक मा.शा. कोरेया विकासखण्ड सूरजपुर प्रथम स्थान, राज कुमारी राजवाड़े शिक्षक मा.शा. कन्या नवापारा विकासखण्ड सूरजपुर तथा सतीश कुमार साहु शिक्षक, मा0शा0 कृष्णपुर विकासखंड रामानुजनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में गणित प्रदर्शनी में पवन प्रजापति शिक्षक मा.शा. तेलईमुड़ा विकासखण्ड रामानुजनगर प्रथम स्थान, ज्योति साहु शिक्षक मा.शा.क. नवापारा सूरजपुर द्वितीय स्थान एवं हेमलता चन्द्रा सहा. शिक्षक प्रा.शा. जगतपुर विकासखण्ड रामानुजनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियांे को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ती पत्र एवं मेडल के माध्यम से तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रशस्ती पत्र एवं मेडल के माध्यम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश कुमार द्विवेदी सहायक परियोजना समन्वयक, मनोज कुमार मण्डल विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सुदर्शन राजवाड़े बीआरपी सूरजपुर, संजय त्रिपाठी प्रधान पाठक मा.शा. सरमा, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, कृति कौशल दुबे, सहदेव राम रवि सीएसी, दिनेश साहू प्रधान पाठक, सुदर्शन सिंह, ईश्वर सिंह, बलराम ठाकुर, पंचम राम का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन सिमांचल त्रिपाठी प्रधान पाठक मा.शा. रूनियाडीह एवं आभार प्रदर्शन सुरविन्द कुमार गुर्जर सहायक परियोजना समन्वयक सूरजपुर के द्वारा किया गया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email