TNIS- आशीष मालवीय
छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा परासिया जनपद पंचायत की 6 ग्राम पंचायत हर्रई, रावनवाड़ा, दीघावानी, ढाला, छिंदा सेठिया के बीच घूम रहा है तेंदुआ, वन विभाग मूर्क दर्शक बनकर देख रहा है। करीब एक महीने से तेंदुआ 6 ग्राम पंचायतों के बीच जंगलों एवं रहवासी क्षेत्रों में घूम रहा है और स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा वन विभाग को लगातार सूचना दी जा रही लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है जिस वजह से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है और स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा परासिया वन विभाग रेंजर अलका भूरिया को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि रहवासी क्षेत्र से तेंदुआ को पकड़ा या खदेड़ा जाए ताकि आम जनजीवन सुचारू रूप से चल सके। बैखोफ होकर रहवासी क्षेत्र में घूम रहा तेंदुआ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीसी कैमरे के फुटेज में कैद हो गया तेंदुआ क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है तेंदुआ द्वारा अभी तक जनहानि नहीं की गई है क्या शासन-प्रशासन किसी के परिवार का सदस्य की मौत और घर उजड़ने का इंतजार कर रहा है
आशीष मालवीय जिला छिंदवाड़ा एमपी मध्य प्रदेश