
Delhi Assembly Election 2025: चुनावी गहमागहमी के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का इलेक्शन कैंपेन विवादों में आ गया है. कोड ऑफ कंडक्ट के आरोप में रिटर्निंग अफसर ने PWD विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि आतिशी के चुनाव प्रचार में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल हो रहा था.
आतिशी पर यह भी आरोप लगा है कि उन्होंने निजी कार्यालय के लिए सरकारी व्हीकल का प्रयोग किया. शिकायत में आतिशी के नाम का जिक्र है. आरोप है कि चुनाव प्रचार में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल हो रहा था. जांच के बाद PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को दोषी पाया गया और उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है. जांच में पाया गया है कि इंजीनियर ने गाड़ी दी थी.
इससे पहले शिकायत में कहा गया था कि चुनाव के ऐलान के बाद 7 जनवरी को करीब 2:30 बजे PWD के सरकारी वाहन, निजी चुनाव कार्यालय पर चुनाव से जुड़े काम के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा.आतिशी की विधानसभा सीट कालकाजी के रहने वाले केएस दुग्गल ने गोविंदपुरी SHO को भी शिकायत दी. कालकाजी से विधायक आतिशी को इस हाई-प्रोफाइल सीट से फिर से टिकट दिया गया है. बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से मैदान में
5 फरवरी को वोटिंग
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की और राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.(एजेंसी )