अहमदनगर : चलो नगर नामदार छगन भुजबल साहब और अन्य ओबीसी नेता अपने अस्तित्व के अधिकार के लिए 3 फरवरी को शाम 4 बजे क्लारा ब्रूस मैदान कोठी रोड नगर यहां एकाचा पर्व ओ बी सी सर्वा में महा एल्गर मेला आयोजित करेंगे
अहमदनगर : चलो नगर नामदार छगन भुजबल साहब और अन्य ओबीसी नेता अपने अस्तित्व के अधिकार के लिए 3 फरवरी को शाम 4 बजे क्लारा ब्रूस मैदान कोठी रोड नगर यहां एकाचा पर्व ओ बी सी सर्वा में महा एल्गर मेला आयोजित करेंगे
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष बुधवार रात कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का उल्लेख किया। सुप्रीम कोर्ट इस मामले को शुक्रवार 2 फरवरी को सूचीबद्ध करने के लिए सहमत है। हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद धनशोधन के एक मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया।
नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कथित भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी के साथ मिलकर तत्काल सुनवाई के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष सोरेन के मामले का उल्लेख किया।
सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ इस मामले पर शुक्रवार (2 फरवरी) को सुनवाई के लिए सहमत हुए हैं। भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया कि सोरेन ने इन्हीं प्रार्थनाओं के साथ झारखंड हाईकोर्ट में एक समान याचिका दायर की है, जिस पर हाईकोर्ट आज सुनवाई कर रहा है, तब सिब्बल ने कहा कि उक्त याचिका हाईकोर्ट से वापस ले ली जाएगी।
सिब्बल ने कहा, "इस अदालत को धारा 19 पीएमएलए की रूपरेखा तय करनी है...किसी व्यक्ति को इस तरह कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है...यह देश की राजनीति को प्रभावित करता है।"
सॉलिसिटर जनरल ने क्या कहा?
सॉलिसिटर जनरल ने कहा, "यह हाईकोर्ट के साथ अन्याय होगा क्योंकि, उनके अनुरोध पर मामले को पहले आज बोर्ड पर रखा गया और अब कल के लिए पोस्ट किया गया।" सिब्बल ने अपना वचन दोहराया कि हाईकोर्ट में याचिका वापस ले ली जाएगी।
सिब्बल ने दलील दी कि याचिका उल्लंघन के गंभीर मुद्दे उठाती है। जवाब में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि सोरेन पर लगे आरोप भी बेहद गंभीर हैं।
हेमंत सोरेन ने कल मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद धनशोधन के एक मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन का नाम मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तावित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े धनशोधन के आरोपों को लेकर सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद बुधवार को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया।
उन्हें ईडी दफ्तर ले जाया गया जहां उनकी चिकित्सा जांच की जाएगी। अपनी गिरफ्तारी से पहले, सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। वे गठबंधन के विधायकों के साथ राजभवन गए थे और फिर उन्हें वहां से ईडी कार्यालय ले जाया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ‘‘हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया है।’’
नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और UPA सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे मणिशंकर अय्यर और उनकी बेटी सुरन्या अय्यर को घर खाली करने का नोटिस मिला है. मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने अयोध्या के राम मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के विरोध में 3 दिन का व्रत रखा था. साथ ही सनातन धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके बाद रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने उन्हें दिल्ली के जंगपुरा स्थित घर खाली करने का नोटिस भेजा है.
RWA के नोटिस में कहा गया है कि सुरन्या अय्यर 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की निंदा करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के लिए या तो सार्वजनिक माफी मांगे या घर खाली करें. नोटिस में लिखा गया है, "आपको ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिससे शांति भंग हो सकती है. ऐसी बातें अन्य निवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं."
RWA ने नोटिस में कहा, "आप सोचते हैं कि आपने अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा के विरोध में क्या गलत किया है, तो हम आपको सुझाव देंगे कि कृपया किसी अन्य कॉलोनी में चले जाएं, जहां लोग इस तरह की नफरत पर अपनी आंखे बंद कर सकते हैं."
सुरन्या अय्यर ने 20 जनवरी को फेसबुक पर किया था पोस्ट
मणिशंकर की बेटी सुरन्या अय्यर ने 20 जनवरी को फेसबुक पोस्ट किया था. इसमें दावा किया था कि वह अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के विरोध में 3 दिन का व्रत कर रही हैं. उनका यह व्रत मुस्लिम नागरिकों के प्रति प्यार और दुख की अभिव्यक्ति है.
RWA ने कहा- आपका पोस्ट अशोभनीय
RWA ने कहा है कि सुरन्या अय्यर ने सोशल मीडिया पोस्ट में जो कहा वह शिक्षित व्यक्ति के लिए अशोभनीय था. उन्हें समझना चाहिए कि राम मंदिर 500 साल बाद बनाया जा रहा है, वो भी सुप्रीम कोर्ट ने फैसले के बाद. आप (सुरन्या) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ ले सकती हैं.
RWA ने लिखा है कि आप अपने देश की भलाई के लिए राजनीति में कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन कृपया याद रखें कि आप जो भी कहते हैं, जो भी करते हैं उससे कॉलोनी का अच्छा और बुरा नाम होता है. इसलिए ऐसी पोस्ट और टिप्पणी करने से बचें। पोस्ट के लिए सार्वजनिक माफी मांगे या फिर घर खाली कर दें. RWA ने मणिशंकर अय्यर से आग्रह किया कि वो अपनी बेटी की पोस्ट की निंदा करें या घर खाली कर दें.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह 22 जनवरी को संपन्न हुआ. मंदिर 70 एकड़ के परिसर के अंदर 2.67 एकड़ की जगह पर बनाया गया है. अभी मंदिर का सिर्फ पहला फ्लोर ही तैयार है. दिसंबर 2025 तक पूरे मंदिर का निर्माण हो जाएगा. राम मंदिर के निर्माण में अनुमानित लागत 1,500 करोड़ रुपये है. इस रकम को देशभर में फंडिंग से जुटाया गया है.
दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि अजन्मे बच्चे और मां के हितों का ख्याल रखना भी अदालतों की एक ड्यूटी है। इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत ने 26 वर्षीय एक विधवा की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें 32 सप्ताह के गर्भा को समाप्त करने की मांग की गई थी। पीड़ित महिला, जो मानसिक आघात और अवसाद के कारण गर्भावस्था को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी, की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया।
हाई कोर्ट ने इस मामले में पहले ही एम्स के डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच करवाई थी, जिसमें पाया गया था कि अजन्मा बच्चा सामान्य है। चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के आधार पर हाई कोर्ट ने 23 जनवरी को महिला की याचिका खारिज कर दी थी। उसके बाद उस आदेश के खिलाफ महिला ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, “भ्रूण में कोई गड़बड़ी या असामान्यता नहीं है बल्कि बच्चा बिल्कुल सामान्य शरीर वाला है। इसलिए इस याचिका पर हम विचार नहीं कर सकते हैं।" इस पर याचिकाकर्ता के वकील राहुल शर्मा ने कहा, “हमें मां के बारे में सोचना चाहिए न कि अजन्मे भ्रूण के बारे में। वह एक विधवा है और वह इस सदमे के साथ जीना नहीं चाहती। यह गर्भावस्था उसकी पसंद और इच्छा के विरुद्ध है जो और अधिक आघात का कारण बनेगी।"
याचिकाकर्ता के वकील की दलीलों पर खंडपीठ के दूसरे जज जस्टिस प्रसन्ना बी वराले ने कहा, "हमें सिर्फ एक की नहीं बल्कि भ्रूण और मां दोनों की देखभाल करनी है।" यह कहते हुए उन्होंने याचिका खारिज कर दी। खंडपीठ ने पाया कि दिल्ली हाई कोर्ट पहले ही केंद्र या राज्य सरकार को निर्देश दे चुकी है कि अगर महिला सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने का विकल्प चुनती है तो उसके सभी चिकित्सा खर्च सरकार उठाएगी। केंद्र ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि महिला बच्चे को गोद देने को इच्छुक है, तो इस संबंध में भी उसकी पूरी मदद की जाएगी।
कोर्ट ने कहा, “यह सिर्फ अगले दो हफ्ते का सवाल है। यहां तक कि सरकार भी बच्चे को गोद लेने को तैयार है, फिर हम हड़बड़ी नहीं कर सकते। मेडिकल बोर्ड का कहना है कि समय से पहले गर्भ हटाने से महिला की जान को खतरा हो सकता है। हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते। इन सभी बिंदुओं पर हाई कोर्ट ने भी विचार किया है।” कोर्ट ने अपने आदेश में कहा,“याचिकाकर्ता की देखभाल केंद्र/राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। याचिका खारिज की जाती है।”
बता दें कि इस मामले ने दो मौकों पर दिल्ली हाई कोर्ट का ध्यान आकर्षित किया था। पहली बार 4 जनवरी को जब HC ने एम्स के मनोचिकित्सा विभाग में उसके मानसिक परीक्षण के बाद याचिकाकर्ता को गर्भपात की अनुमति दे दी थी, जिसमें पाया गया था कि महिला आत्महत्या के विचार के साथ गंभीर अवसाद से पीड़ित है। हालाँकि, 6 जनवरी को हाई कोर्ट को एम्स से एक चिट्ठी मिली, जिसमें दावा किया गया था कि गर्भपात कराने से बच्चा जीवित पैदा होगा और इस प्रसव से नवजात शिशु के शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग होने का खतरा होगा।
इसके बाद, केंद्र और एम्स ने 4 जनवरी के अदालती आदेश को वापस लेने के लिए एक आवेदन दायर किया जिसके कारण मुकदमेबाजी का एक और दौर शुरू हो गया। हाई कोर्ट ने यह जानने के लिए एम्स से एक और रिपोर्ट मांगी कि क्या याचिकाकर्ता अपनी मानसिक स्थिति को देखते हुए बच्चे को जन्म देने की स्थिति में होगी। तब हाई कोर्ट में डॉक्टरों को बुलाया गया था और अदालती कार्यवाही बंद कमरे में हुई थी।
इस सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने 4 जनवरी के अपने आदेश को वापस ले लिया और 23 जनवरी को कहा कि चूंकि मेडिकल बोर्ड की राय है कि भ्रूण में कोई गड़बड़ी के लक्षण नहीं हैं, इसलिए समय से पहले उसे नहीं गिराया जा सकता है। कोर्ट ने कहा, "इस मामले में असामान्यता, भ्रूण हत्या न तो उचित है और न ही नैतिक है।” इसके अलावा, बोर्ड ने राय दी थी कि समय से पहले प्रसव शुरू करने से दोनों की जान को खतरा हो सकता है। इसके अलावा याचिकाकर्ता की भविष्य की गर्भधारण क्षमता पर भी गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में आगे कहा था, “यदि याचिकाकर्ता नवजात बच्चे को गोद देने के लिए इच्छुक है, तो जैसा कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी, ने सुझाव दिया है, यह भारत संघ सुनिश्चित करेगा कि गोद लेने की प्रक्रिया जल्द से जल्द और सुचारू रूप से हो जाय।
Girl Murdered: यूपी के बरेली में एक लड़की के हाथ-पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी गई। चादर में लिपटी लड़की की लाश मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। लाश की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि लड़की के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
बरेली के सीबीगंज में परधौली गांव के पास लड़की की लाश सब हाईवे के किनारे मिली है। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। मंगलवार की दोपहर लोगों ने चादर में लिपटा हुआ लड़की का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सीबीगंज पुलिस ने चादर खोली तो उसमें लड़की की लाश मिली। लड़की के हाथ- पैर बंधे हुए थे। इसके बाद थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को सूचित किया।
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अब तक लड़की की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हाथ-पैर बंधे होने के चलते रेप की आशंका जताई जा रही है। लड़की की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 32 वर्षीय एक महिला ने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी और क्रूरता की पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि शादी से पहले पति ने उसे यह नहीं बताया था कि वो कथित तौर पर नपुंसकता का इलाज करा रहा है. दोनों की शादी को अभी करीब 7 महीने का वक्त ही बीता है. बीते साल 8 जून को नासिक में दोनों की शादी हुई थी.
पुणे के खड़कपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि शादी के कुछ समय बाद उसे 40 साल के अपने पति के मेडिकल दस्तावेज मिले, जिससे पता चला कि वो नपुंसकता का इलाज लंबे वक्त से करा रहा है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि पति से जब उसने इस बारे में पूछा तो उसने यह कबूल किया कि वो शादी से पहले से ही नपुंसकता का इलाज करा रहा था. पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर शुक्रवार को महिला के पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 498ए (क्रूरता) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.
महिला से 2.97 करोड़ की धोखाधड़ी
एक अन्य मामले में विभिन्न निवेश योजनाओं में ज्यादा मुनाफे का वादा कर नवी मुंबई की 42 वर्षीय महिला और अन्य लोगों से कथित तौर पर 2.97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सानपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पिछले तीन वर्षों में महिला और अन्य पीड़ितों की रकम शेयरों में निवेश की और चल एवं अचल संपत्ति का अधिग्रहण भी किया लेकिन वे पीड़ितों को कोई लाभ दिलाने या निवेश किया गया धन वापस करने में विफल रहे. नवी मुंबई टाउनशिप के सीवुड्स इलाके की निवासी महिला ने रविवार को पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत पर केस दर्ज
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), इनामी चिट और धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम, अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधिनियम और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया.
दिल्ली: हौज खास इलाके में 14 साल के एक नाबालिग लड़के के साथ उसके तीन दोस्तों ने कथित तौर पर चप्पलों से मारपीट की। बाद में उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया और दोस्तों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यही नहीं, उन्होंने पीड़ित की मां को वीडियो भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
मीडिया इनपुट
डॉ.समरेन्द्र पाठक
वरिष्ठ पत्रकार।
पटना/नयी दिल्ली : बिहार में सियासी हलचल के बीच फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में राजग की सरकार बनने जा रही है?इसके साथ ही महागठबंधान के प्रमुख घटक राजद ने भी जीतन राम मांझी को सीएम की कुर्शी का ऑफर देकर नया खेल खेल दिया है। राज्य में इस उथल पुथल से नए समीकरणों के उभने के संकेत भी मिलने लगे हैं।लोक सभा चुनाव को लेकरभाजपा जेडीयू के साथ आने सेराजग के ये प्रमुख घटक अपने को महफूज मान सकते हैं,किन्तु लोजपा रामविलास,हम एवं उपेन्द्र कुशवाहा की चिंता बढ़ गयी है।ये छोटी पार्टियां नीतीश के महागठबंधान में जाने के बाद से भाजपा की अगुवाई में राजग में गंभीरता से सकिय हुई थी।
लोजपा रामविलास के प्रमुख सांसद चिराग पासवान ने आज इन्ही चिंताओं एवं मसलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा सेमुलाकात की।श्री पासवान ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में खुद इन तथ्यों का जिक्र करते हुए कहा कि श्री कुमार पहले महागठबंधान से नाता तोड़े फिर राजग में शामिल होने की घोषणा करें।
सूत्रों के मुताबिक श्री कुमार अब फिर से भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे और रविवार या सोमवर को शपथ ले सकते हैं। फार्मूले के अनुसार भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री होंगे एवं मंत्रिमंडल में आधे आधे की हिस्सेदारी होगी।किस कोटे से कौन मंत्री होंगे? इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।इसके साथ ही लोस चुनाव के लिये सीटों को भी चिन्हित कर लिया गया है।जेडीयू 16 क्षेत्रों के नाम भी सौंप चुकी है। अन्य छोटे दलों का अभी कुछ भी तय नहीं कहा जा सकता है।इसके तुरंत बाद बिहार में 9 वीं बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार बन जायेगी।
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है। शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी ओर से इसका ऐलान कर दिया। सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें दी हैं।
हालांकि कांग्रेस की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले यूपी में सपा और रालोद का गठबंधन हुआ था। जिसके तहत रालोद को 7 सीटें दी गईं हैं। उनके गठबंधन में चंद्रशेखर रावण को भी सीटें देने की चर्चा चल रही है।
शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि, कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है... ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। 'इंडिया' की टीम और 'पीडीए' की रणनीति इतिहास बदल देगी।
हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व की सहमति से यह निर्णय हुआ है यह फिर अखिलेश की तरफ से इसका ऐलान किया गया है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश यादव की ओर से किए गए ऐलान पर कहा, 'अखिलेश यादव जी का ये जो ट्वीट आया है इस पर मुकुल वासनिक जी के नेतृत्व में बनी कमेटी निर्णय ले रही है। बहुत ही सकारात्मक और बहुत ही अच्छे वातावरण में बातचीत चल रही है और इसका परिणाम बहुत ही जल्द मजबूत आने वाला है।'
उषा पाठक वरिष्ठ पत्रकार।
जयपुर/नयी दिल्ली : (एजेंसी)। पत्रकारों के हितों और उनके सम्मान की रक्षा के लिए संघर्षरत पिरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (पी पी आई) ने पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों के हितों से जुड़ी अन्य मांगों को लेकर अगले माह फरवरी में जयपुर में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
यह घोषणा राजस्थान इकाई की ओर से 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झंडा रोहण के दौरान की गयी। इसके साथ ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शर्मा की अनुशंसा पर पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने बताया की पीपीआई हमेशा से ही पत्रकारों की समस्याओं के निवारण के लिए अपनी आवाज को बुलंद करती आई है । उन्होंने यह भी कहा कि संगठन पत्रकारों को किस तरह सीधे सहायता मिले इसके लिए भी हमेशा से ही प्रयासरत रही है ।उन्होंने कहा कि इसी क्रम में पीपीआई कई बार पत्रकार सुरक्षा कानून की मुख्य मांग के साथ पत्रकारों की अन्य जायज मांगों के लिए सड़कों पर उतरी है।कई धरने प्रदर्शन आयोजित किए गए हैं।
प्रदेश महामंत्री नरेश गुप्ता ने कहा कि पत्रकार कोई भी हो चाहे हमारे संगठन से जुड़ा हो या नहीं हो, अगर उसकी कोई जायज समस्या होगी तो पीपीआई हमेशा उसके साथ खड़ी रहेगी।प्रदेश सचिव विजय पांडे के साथ उपस्थित पदाधिकारियों ने भी एकजुट होकर पीपीआई के माध्यम से पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनीश कुमार, जिला संयुक्त सचिव प्रभु दयाल, प्रदेश संयुक्त सचिव संजय सक्सेना, जिला संयुक्त सचिव चेतन शर्मा, जिला संयुक्त सचिव शुभम सिद्ध, जिला सचिव शक्ति सिंह शेखावत, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल जाट आदि उपस्थित थे।एल.एस.
डॉ. समरेन्द्र पाठक
वरिष्ठ पत्रकार।
नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज इस बात पर अपना दु:ख व्यक्त किया कि हमारे बच्चों को संविधान की वह प्रति नहीं दिखाई जाती, जिस पर संविधान सभा के सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति अनुसार उपराष्ट्रपति ने इसका उल्लेख किया कि इस मूल दस्तावेज में 22 लघु चित्र शामिल हैं, जिन्हें संविधान के हर एक भाग से पहले सोच-समझकर रखा गया है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, “इन लघुचित्रों के माध्यम से संविधान निर्माताओं ने हमारी 5,000 साल पुरानी संस्कृति का सार व्यक्त किया है। लेकिन आप इन्हें देख नहीं पाए हैं, क्योंकि ये पुस्तकों का हिस्सा नहीं हैं।” उन्होंने केंद्रीय विधि मंत्री से यह सुनिश्चित करने के लिए पहल करने का अनुरोध किया कि देश को उसके प्रामाणिक रूप में संविधान की कॉपी उपलब्ध करवाई जाए, जैसा कि हमारे संस्थापकों ने हमें दिया था।एल.एस.
एम.के.मधुबाला
पत्रकार।
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के न्यूअशोकनगर इलाके में कल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जयंती मनाई गयी एवं कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हें याद किया। सिम्स होटल मैनेजमेंट का इंस्टिट्यूट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में भीम ब्रिगेड, राष्ट्रीय सैनिक संस्था, सुखमनी सेवा ट्रस्ट एवं आल दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन के लोगों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर भीम ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने कहा कि बंदूक वाले तो चले गए मगर संदूक वाले आज भी हमारे ऊपर जमे हुए हैं।उन्होंने कहा कि नेताजी ने देश की आजादी में अहम् योगदान दिया था,जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में वेब वार्ता न्यूज़ एजेंसी के संपादक सैयद अहमद और संपादक जर्नलिज्म टुडे मोहम्मद जावेद रहमानी ने भी अपने विचार रखें।पूर्व जज अरुण धवन ने भी नेताजी को पुष्पांजलि दी और हमेशा साथ देने का वादा किया।इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मोहम्मद बिलाल ने आए हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से स्वागत किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड टनल में फंसे 41 मजदूरों को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाने बाले रेट मिलर को सम्मानित किया गया।जिनके मुखिया थे वकील भाई, मुन्ना खान और साथी कलाकार हितेश शर्मा ने नेताजी की जीवनी पर सोलो नाटक के माध्यम से सबको नेताजी की जीवनी बताया।कुमारी साक्षी ने राष्ट्रभक्ति के गीत गए।
आचार्य देवेंद्र आर्य धर्म गुरु द्वारा घड़ी दी गई। कार्यक्रम में मौजूदइंदिरापुरम वार्ड 87 के आजाद पार्षद अनुज त्यागी ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।कार्यक्रम में विश्व के पहले सरदार जादूगर जितेंद्र सिंह बब्बर ने अपने जादूगरी प्रदर्शित किए। सुखमनी सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष रोशनी ने भी अपनी ओर से आए हुए राष्ट्रभक्तों को सर्टिफिकेट दिए। भूषण जैन ने नेता जी को दिल से सलूट करने का सभी से निवेदन किया।
पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी के साथ ही एक अन्य युवक भी था। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि संभल निवासी युवती फेसबुक पर जुबेर मलिक नाम के युवक से मिली थी।
UP की रहने वाली एक लड़की के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गईं। नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दरिंदगी की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूपी के संभल जिले की युवती को नौकरी दिलाने के लिए देहरादून बुलाकर एक होटल में दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी के साथ ही एक अन्य युवक भी था। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि संभल निवासी युवती फेसबुक पर जुबेर मलिक नाम के युवक से मिली थी। जुबेर ने पीड़िता को दून में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। नौकरी के झांसे में आई पीड़िता 17 जनवरी 2022 को दून पहुंची।
आरोप है कि यहां जुबेर ने उसे आईएसबीटी क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहराया। अगले दिनभर उसे सद्दाम नाम के व्यक्ति के ऑफिस में बैठाकर रखा गया। वहां सद्दाम ने पीड़िता के शैक्षिक दस्तावेज ले लिए। आरोप है कि सद्दाम रात करीब दो बजे एक होटल में लेकर गया। वहां गलत नीयत से देखा।
पीड़िता ने धमकाया तो आरोपी होटल से चला गया। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद जुबेर होटल में आया। उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि जुबेर और सद्दाम के खिलाफ दुष्कर्म और षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया।
मुंबई : मुंबई के होटल जिंजर में टाइम्स एप्लाइड प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आयोजित समारोह में आरटीआई एक्टिविस्ट डीके सोनी अधिवक्ता को फिल्म एक्टर और हीरो श्री सुनील शेट्टी जी के करकमलों से दिया गया सम्मान सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता डी०के० सोनी के द्वारा हमेशा न्याय में देरी, भ्रष्टाचार एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए जाते रहे हैं। श्री डी०के० सोनी आम जन के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी स्तर पर एवं आरटीआई के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर माननीय उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक सफल और निर्णायक कानूनी लड़ाई भी लड़ते रहते हैं।
डी.के. सोनी द्वारा सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों को लेकर अनेकों मामले उठाते रहे हैं, भ्रष्टाचार के विरुद्ध खुलासा कर दस्तावेजों के आधार पर कार्यवाही कराकर कई भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों के विरुद्ध अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया है।
टाइम्स एप्लाइड प्राइवेट लिमिटेड के चयन समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर तथा फिल्मी छेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का भी चयन किया गया जिसमें सरगुजा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीआई एवं अन्य कानूनी के माध्यम से लगातार सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए अंबिकापुर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डी के सोनी को देश के कोने कोने से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष होटल जिंजर मुंबई में दिनाक 20/1/24 दिन रविवार को फिल्म एक्टर और सुप्रसिद्ध हीरो सुनील शेट्टी के कर कमलों से बेस्ट सोसल एक्टिविस्ट का अवॉर्ड दिया गया।
मुंबई के उक्त कार्यक्रम में देश के अलग अलग राज्यों से अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ फिल्मी और टी वी के अनेक एक्टर जिसमे कॉमेडियन राजेश पूरी, आशिकी फेम अन्नू अग्रवाल, कनिका कपूर, विशाल कोटिया, रोहन मेहरा, अजय चोपड़ा, मेघना निकड़े, अरहम सावंत, वाहबिज दोराबजी, sheha जैन , देवीश आहूजा, het ठक्कर,मुग्धा अग्रवाल के अलावा कई टीवी एक्टर उपस्थित थे को भी सम्मानित किया गया।उक्त अवार्ड कार्यकर्म का संचालन पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा ने की तथा कार्यकर्म में नितिन गोहिल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर टाइम्स एप्लाइड भी उपस्थित थे।
अधिवक्ता डी के सोनी को उक्त अवार्ड मिलने से उनके शुभचिंतकों सहित अधिवक्ताओं और सोसल जस्टिस प्राप्त करने वालो में हर्ष व्याप्त है। इस मौके डी के सोनी ने यह कहा है कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा देता है और भविष्य में आगे अधिक ऊर्जा से तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता दिया जायेगा।
डीके सोनी
अधिवक्ता
नवापारा अंबिकापुर छत्तीसगढ़
7999424423, 7354602137 9826152904????????????????????????
भारत के कई हिस्सों में सर्दी बहुत कड़ाके की पड़ती है। ऐसे में कई जरूरतमंद परिवार खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हो जाते हैं। इन परिवारों के लिए गर्म कपड़े और कंबल बहुत जरूरी होते हैं।
संस्था "दानपात्र" ने राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर एक नेक पहल की है। संस्था 22 जनवरी से 27 जनवरी तक 51 हजार जरूरतमंद परिवारों तक गर्म कपड़े और कंबल पहुंचाकर उनकी मदद करेगी
संस्था दानपात्र के इस अभियान से आप भी जुड़ सकते है
- गर्म एवं अपने पुराने कपड़े, कंबल, राशन व अन्य सामान डोनेट करके।
-अपनी स्वेच्छा अनुसार किसी भी अमाउंट का सहयोग देकर।
आइए हम सभी मिलकर इस अभियान में अपना योगदान दें और 51 हजार जरूरतमंद परिवारों को ठंड से बचाएं।
यह अभियान कई मायनों में महत्वपूर्ण है। सबसे पहले, यह जरूरतमंद परिवारों को ठंड से राहत दिलाएगा। दूसरे, यह लोगों में एक-दूसरे की मदद करने की भावना को बढ़ाएगा। तीसरे, यह राम मंदिर उद्घाटन के शुभ अवसर को और भी विशेष बना देगा
अभियान के लिए लोगों से अपील:
दानपात्र फाउंडेशन सभी लोगों से अपील करता है कि वे इस अभियान में अपना योगदान दें और जरूरतमंद परिवारों की मदद करें। आप अपनी स्वेच्छा अनुसार किसी भी अमाउंट का सहयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने में भी मदद कर सकते हैं।
इस अभियान के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप दानपात्र फाउंडेशन की वेबसाइट या सोशल मीडिया पर जा सकते हैं।
"दानपात्र" क्या है कैसे हुई इसकी शुरुआत ?
संस्था "दानपात्र" एक ऑनलाइन निः शुल्क एप के माध्यम से कार्य करती है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े ,खिलोने ,किताबें ,जूते ,बर्तन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है पिछले 5 वर्षों में दानपात्र के माध्यम से लगभग 35 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है देश भर में कार्य कर रही संस्था "दानपात्र" से 35 हजार से ज्यादा वालंटियर्स जुड़े हुए है जो अपना समय देकर सहयोग करते है संस्था "दानपात्र" द्वारा अलग अलग शहरों में सेंटर बनाएं गए है जहां आकर कोई भी ऐप में रिक्वेस्ट डालकर सामान डोनेट कर सकता है "दानपात्र" टीम द्वारा इस सामान को फिल्टर कर उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है "दानपात्र" देने वाले और लेने वालों के बिच सेतु बनकर दोनों की ही मदद कर रहा है संस्था दानपात्र का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड , 3 बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ साथ कई रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है.
संस्था गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ नि:शुल्क शिक्षा के माध्यम से बच्चों एवम महिलाओं को शिक्षित कर रही है दानपात्र निःशुल्क पाठशाला देश के कई शहरों में हजारों बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर शिक्षित कर रही है जिससे आर्थिक परिस्थितियों के चलते जो बच्चें पढ़ नही पाते है वह दानपात्र निःशुल्क पाठशाला के माध्यम से अपने अधूरे सपनों को पूरा कर रहे है ।
इंदौर के साथ-साथ देश के 100 से अधिक शहरों में "दानपात्र" के माध्यम से सेवा कार्य कर लोगों की मदद की जा रही है जल्द ही पूरे भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी शुरू किया जाने वाला है दानपात्र।
आप भी जुड़ सकते है "दानपात्र" फाउंडेशन के इस अभियान से
आप भी अपने उपयोग में न आ रहे पुराने सामान को डोनेट करके या फिर वालंटियर बनकर "दानपात्र" के इस अभियान से जुड़ सकते है इसके लिए आप "दानपात्र" के हेल्पलाइन नंबर 6263362660 ,7828383066 पर संपर्क कर सकते है।
डॉ.समरेन्द्र पाठक
वरिष्ठ पत्रकार।
अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि राम सिर्फ हमारे ही नहीं सबके हैं और उनकी प्रतिष्ठा वसुधैव कुटुम्बकम की भी प्रतिष्ठा है। श्री मोदी ने यह बात यहाँ राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद सहभागियों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान एवं तपस्या के बाद हमारे राम आज आ गए हैं।
इस अवसर पर समस्त देश वासियों को बधाई देते हुए श्री मोदी ने कहा कि मैं अभी गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बनकर आपके सामने उपस्थित हूं।हमारे राम लला अब टेंट में नहीं वल्कि दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास एवं असीम श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है, उसकी अनुभूति दुनिया में हर रामभक्त को हो रही होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के बाद से देशवासियों में नया उत्साह पैदा हो रहा है। आज हमें सदियों की धरोहर मिली है। श्रीराम का मंदिर मिला है। गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा होता राष्ट्र ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है।
पावन धरती अयोध्या नगरी एवं सरयू नदी को प्रणाम करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस समय दैवीय शक्ति का अनुभूति कर रहा हूं। वे दैवीय अनुभूतियां भी हमारे आसपास उपस्थित हैं। उन्हें नमन करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं। दशकों तक प्रभु राम के अस्तित्व पर कानूनी लड़ाई चली। मैं न्यायपालिका का शुक्रगुजार हूं कि उसने न्याय की लाज रख ली।
श्री मोदी ने कहा कि आज गांव-गांव में कीर्तन हो रहे हैं। स्वच्छता अभियान चल रहा है। देश दीपावली मना रहा है।शाम घर-घर राम ज्योत जलेगी। एल.एस।
राकेश यादव छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव-
अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा की मची धूम, श्रीराम मंदिर में हो रहा विशेष कार्यक्रम, श्री प्रभुराम सेवा समिति का नगर भोज का आयोजन
सोमवार को श्री अयोध्या धाम में हो रहे भगवान श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के स्वर्ण अवसर पर नगर में अभूतपूर्व उत्साह का माहौल है। संपूर्ण नगर को श्री प्रभु राम सेवा समिति के द्वारा रंग बिरंगी एवं भगवा रोशनी से सरोबार कर दिया गया है। इसके अलावा शहर भर को टेंट एवं फूलों से पाट दिया गया है। अयोध्या के पावन तीर्थ में सोमवार को आयोजित हो रहे श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर स्थानीय श्री राम मंदिर में दिवस से प्रारंभ हुई श्री रामायण जी का अखंड पाठ का समापन किया जाएगा। इसके तुरंत पश्चात प्रातः 10 बजे भगवान श्री राम का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा। इसके पश्चात हवन पूजन एवं महा आरती की जाएगी। इसके पश्चात प्रसाद वितरण होगा। श्री राम मंदिर प्रांगण में इस अवसर पर श्री अयोध्या धाम में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा एवं सजीव प्रसारण एलईडी के विशाल का स्क्रीन पर किया जाएगा। इस हेतु समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
प्राण प्रतिष्ठा के स्वर्ण अवसर पर श्री प्रभु राम सेवा समिति का नगर भोज का आयोजन....
अयोध्या धाम में हो रहे भगवान श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर बीते 7 दिनों से लगातार कार्यक्रमों का आयोजन श्री प्रभु राम सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री प्रभु राम सेवा समिति के द्वारा नगर भोज का वृहद आयोजन किया जा रहा है जिसमें समिति के द्वारा समस्त धार्मिक जनों से उपस्थित हो पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।
मनमोहक झांकी और नृत्य के भव्य प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा भक्ति और शक्ति का अहसास सर्वधर्म समभाव राममय हुआ नगर रविवार को स्थानीय जनपद परिसर से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत अध्यनरत शासकीय-अशासकीय, अधिकारी कर्मचारीगण तथा एमएसडब्ल्यु, बीएसडब्ल्यु के छात्र-छात्राओं के सहयोग से श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह अंतर्गत प्रातः 10 बजे जनपद परिसर में एकत्रीकरण होकर भव्य प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा बैंड बाजो और नृत्य के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जुन्नारदेव की उपस्थिति में सुश्री रश्मि चैहान एवं जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर छिंदवाड़ा की उपस्थिति में किया गया।
प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा, बैंड बाजो और शानदार नृत्य करतें हुए जनपद मुख्यालय से प्रारंभ होकर तहसील मार्ग, बाजार क्षेत्र स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची जहाॅ पुजन अर्चन पश्चात् सिनेमा मार्ग होते हुए वापस जनपद परिसर स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। इसके उपरांत समस्त उपिस्थतजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
उमेन्द्र दाधीच वरिष्ठ पत्रकार।
जयपुर : (एजेंसी)।राजस्थान की राजधानी जयपुर के गलता पीठाधिश्वर अवधेश महाराज ने कहा है कि भगवान राम भारत की आत्मा हैं और जिस दिन हम अपने घटमें विराजे राम को पहचान जाएंगे उस दिन पृथ्वी पर फिर से सतयुग का आगमन हो जाएगा।
श्री महाराज यहाँ मानसरोवर स्थित पोद्दार कालेज के सभागार में महर्षि दधीचि सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित "आगए मेरे श्रीराम"कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होने कहा भगवान राम का अयोध्या में भव्य मंदिर बनना सभी देश वासियों के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर सरस निकुंज धाम के प्रवीण जी ने कहा की 500 वर्षो के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मन्दिर बनने से सभी देशवासी प्रसन्न है अयोध्या भगवान राम की जन्म भूमि होने के कारण देश का गौरव है।
आयोजन के मुख्य वक्ता डा. आचार्य राजेश्वर ने कहा कि राम को आप किसी भी रुप में देख सकते हे वे एक अच्छे शिष्य, श्रेष्ठ पुत्र, आदर्श पति, कुशल प्रशासक, सर्व श्रेष्ठ भ्राता होने के साथ ही आम भक्तो के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम हे।
इस अवसर पर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रमुख उद्योगपति राजू मंगोड़ी वाला ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच का स्वागत किया गया।
जीएसटी जॉइंट कमिश्नर श्री लेखा दाधीच ने भगवान राम पर कविता पाठ किया।इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार उमेन्द्र दाधीच ने किया।एल.एस।
सुरेश पारीक वरिष्ठ पत्रकार।
वाशिंगटन : (एजेंसी)।अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम अमरीका के कैलिफ़ोर्निया में भी मची हुई है ।यहाँ के हिंदू विभिन्न स्थानों और मंदिरों में विशेष पूजा और अन्य कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया केर् वाटसोनविल के पास सुरम्य पहाड़ी पर बने संकटमोचक हनुमान मंदिर में भी 23 जनवरी को राम की विशेष पूजा आयोजित की जायेगी।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित इस पूजा में दूर दराज़ से काफ़ी संख्या में हिंदू और अन्य धर्मों के लोग भी भाग लेंगे ।भारत के अल्मोडा निवासी योगी हरिदास के संरक्षण में बना यह मंदिर जात जड़ूँला पूजापाठ एवं ध्यान योग और शिक्षण का अनूठा केन्द्र बना हुआ है।इस स्थान पर 2003 में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी ।इसके बाद यहाँ कई प्रकल्प खोलेगए हैं ।
बाबा हरिदास यहाँ 1978 में आए थे,जहाँ उन्हें एक अंग्रेज़ शिष्य ने ज़मीन दान में दी थी ।बाबा हरिदास ने 29 वर्ष की उम्र में बारह वर्ष के लिए मौन व्रत धारण किया था लेकिन बाद में अपनी आंतरिक शांति के लिए जीवन भर रखा ।वह लिख कर अपनी बात कहते थे ।
इस मंदिर में ध्यान योग पूजा पाठ के विशेष प्रबंध है तथा योगियों के लिए ठहरने खाने की विशेष व्यवस्था की गई है ।सुरम्य वादियों में पर्यटन के साथ अध्यात्म की यात्रा पर आने वाले लोगों के लिए योग आयुर्वेद और सामुदायिक ज्ञान के लिए यहाँ प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं ।यहाँ प्राथमिक से हाई सैकणडरी स्तर का स्कूल खोला गया है ।इसमें काफ़ी संख्या में छात्र आते हैं ।बाबा हरिदास के बाद उनके अंग्रेज़ शिष्य गोवर्धन जेडी व्यवस्था संभाल रहे हैं ।वह इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं । हरिद्वार में भी अनाथ बच्चों का आश्रम बना हुआ है जिसका संचालन भी यही संस्था करती हैं ।
अमेरिका में हर जगह हिंदू परिवारों ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ।यहाँ जगह जगह कार रेलिया आयोजित की जा रही है तथा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर हिन्दू परिवार अपने घरों में पाँच दिए जलाएगा । इस्कॉन मंदिर भी प्रण प्रतिष्ठा उत्सव में जोर शोर से भाग ले रहा है ।मंदिर की तरफ़ से अयोध्या में प्रतिदिन 10, हज़ार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है।प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण किया जाएगा ।हिंदू नेता तेजल शाह ने बताया कि पूरे अमरीका में उत्सव का माहौल है ।लोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन का इंतज़ार कर रहे हैं।एल.एस।
वरिष्ठ पत्रकार।
नयी दिल्ली : (एजेंसी)।राजधानी दिल्ली के पुष्प विहार सेक्टर 7 स्थित अमृता विद्यालयम स्कूल में एक नई दिशा स्थापित करने वाली ऑफलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें रोबोटिक्स और ड्रोन की दुनिया को शिक्षा के केंद्र में लाया गया।
भारत जीनियस सर्च प्रा. लि.द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे सहभागियों को स्कूल के प्रमुख चिन्मयामृत चैतन्य ने संबोधित किया।
श्री चैतन्य ने वर्कशॉप के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस वर्कशॉप के आयोजन के लिए कंपनी का आभार जताते हुए कंपनी के कर्मियों की सराहना की ।
इस मौके पर भारत जीनियस सर्च प्रा.लि. के निदेशक किशोर कुमार पंडा ने विद्यार्थियों के साथ उनके विशेषज्ञता और अध्ययन को साझा किया।
रोबोटिक्स पर आयोजित प्रथम सत्र का संचालन आमान अहमद ने किया, जिससे एक रोमांचक अन्वेषण की ओर का मार्गदर्शन हुआ। रजनीश ने लाइन फॉलोअर रोबोट के वर्कशॉप का संचालन किया।
अरुणाभ भट्टाचार्य ने मिनी ड्रोन के वर्कशॉप का संचालन किया।विद्यार्थियों को ड्रोन प्रौद्योगिकी के मौलिक तत्वों की जानकारी दी।छात्रों ने उत्साह रोबोट बनाने एवं कार्यप्रणाली की जानकारी हासिल की।
Address :
Baran Bazar, Favara Chowk, Gowli Para Road, Behind SBI ATM, Raipur (Chhattisgarh) - 492001
Phone No. : 0771-4032133
Email Id : [email protected]
RNI No. :
CHHHIN16912 GARJA CHHATTISGARH NEWS