राष्ट्रीय

श्री राम विराजमान महोत्सव: अयोध्या-सी सज गई शिवनगरी जुन्नारदेव, श्रीराम मंदिर में हो रहा विशेष कार्यक्रम...

श्री राम विराजमान महोत्सव: अयोध्या-सी सज गई शिवनगरी जुन्नारदेव, श्रीराम मंदिर में हो रहा विशेष कार्यक्रम...

राकेश यादव छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव-

अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा की मची धूम, श्रीराम मंदिर में हो रहा विशेष कार्यक्रम, श्री प्रभुराम सेवा समिति का नगर भोज का आयोजन

No description available.

सोमवार को श्री अयोध्या धाम में हो रहे भगवान श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के स्वर्ण अवसर पर नगर में अभूतपूर्व उत्साह का माहौल है। संपूर्ण नगर को श्री प्रभु राम सेवा समिति के द्वारा रंग बिरंगी एवं भगवा रोशनी से सरोबार कर दिया गया है। इसके अलावा शहर भर को टेंट एवं फूलों से पाट दिया गया है। अयोध्या के पावन तीर्थ में सोमवार को आयोजित हो रहे श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर स्थानीय श्री राम मंदिर में दिवस से प्रारंभ हुई श्री रामायण जी का अखंड पाठ का समापन किया जाएगा। इसके तुरंत पश्चात प्रातः 10 बजे भगवान श्री राम का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा। इसके पश्चात हवन पूजन एवं महा आरती की जाएगी। इसके पश्चात प्रसाद वितरण होगा। श्री राम मंदिर प्रांगण में इस अवसर पर श्री अयोध्या धाम में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा एवं सजीव प्रसारण एलईडी के विशाल का स्क्रीन पर किया जाएगा। इस हेतु समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।

प्राण प्रतिष्ठा के स्वर्ण अवसर पर श्री प्रभु राम सेवा समिति का नगर भोज का आयोजन....
अयोध्या धाम में हो रहे भगवान श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर बीते 7 दिनों से लगातार कार्यक्रमों का आयोजन श्री प्रभु राम सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री प्रभु राम सेवा समिति के द्वारा नगर भोज का वृहद आयोजन किया जा रहा है जिसमें समिति के द्वारा समस्त धार्मिक जनों से उपस्थित हो पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।

मनमोहक झांकी और नृत्य के भव्य प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा भक्ति और शक्ति का अहसास सर्वधर्म समभाव राममय हुआ नगर रविवार को स्थानीय जनपद परिसर से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत अध्यनरत शासकीय-अशासकीय, अधिकारी कर्मचारीगण तथा एमएसडब्ल्यु, बीएसडब्ल्यु के छात्र-छात्राओं के सहयोग से श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह अंतर्गत प्रातः 10 बजे जनपद परिसर में एकत्रीकरण होकर भव्य प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा बैंड बाजो और नृत्य के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जुन्नारदेव की उपस्थिति में सुश्री रश्मि चैहान एवं जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर छिंदवाड़ा की उपस्थिति में किया गया। 

प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा, बैंड बाजो और शानदार नृत्य करतें हुए जनपद मुख्यालय से प्रारंभ होकर तहसील मार्ग, बाजार क्षेत्र स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची जहाॅ पुजन अर्चन पश्चात् सिनेमा मार्ग होते हुए वापस जनपद परिसर स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। इसके उपरांत समस्त उपिस्थतजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email