मुंबई : फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। हालांकि, इससे पहले तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘सालार’ से टकराने वाली थी। लेकिन, ‘सालार’ अब दिसंबर में रिलीज होने वाली है, जबकि प्रभास के फैंस अभी भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि अब प्रभास की फिल्म की टक्कर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म से नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से होने वाली है।
इस बीच विवेक अग्निहोत्री का प्रभास के फैंस से जुड़ा एक स्टेटमेंट सुर्खियों में है, जिसमें उनका कहना है कि जब उन्होंने द वैक्सीन वॉर का ऐलान किया, प्रभास के फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे थे। अपने हालिया इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि प्रभास के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे थे और उनके साथ गाली-गलौच भी की। विवेक ने कहा कि जब ‘द वैक्सीन वॉर’ को प्रभास की सालार के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होना था, तब प्रभास के फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया। जबकि ‘द वैक्सीन वॉर एक छोटी फिल्म है जिसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है।
ये फिल्म 12.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। एक और फिल्म सालार आ रही थी, जो 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी बड़े स्टार की बड़ी फिल्म है। उनके प्रशंसक मुझे गालियां दे रहे थे, ट्रोल कर रहे थे, इसको भगाओ, नहीं आना चाहिए, भाग कोई और गया, वे भाग गए।’ विवेक अग्निहोत्री ने आगे इशारा किया कि ‘जवान’ की जबरदस्त सफलता के बीच शाहरुख खान के फैंस भी उन्हें गालियां दे रहे हैं। हालांकि इस दौरान फिल्म निर्माता ने ना तो किसी फिल्म का नाम लिया और ना ही किसी एक्टर का, लेकिन उन्होंने तर्क दिया कि एक और ‘बड़ी बॉलीवुड’ फिल्म के फैंस उनकी बेटी की तस्वीरें इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।(एजेंसी)