मनोरंजन

नाना पाटेकर ने 'वेलकम 3' ना करने पर कहा, प्रोड्यूसर्स को लगता है पुराने हो चुके हैं

नाना पाटेकर ने 'वेलकम 3' ना करने पर कहा, प्रोड्यूसर्स को लगता है पुराने हो चुके हैं

मुंबई : पहले कहा जा रहा था कि अनिल कपूर ने अपने रोल के लिए मोटी फीस मांगी. इसलिए मेकर्स ने उन्हें मना कर दिया. अनिल कपूर के फिल्म से हटने की वजह से नाना पाटेकर ने भी फिल्म छोड़ दी. बीती 11 सितंबर को Vivek Agnihotri की नई फिल्म The Vaccine War का ट्रेलर लॉन्च किया गया.

इस मौके पर फिल्म के एक्टर नाना पाटेकर भी मौजूद थे. वो वेलकम फ्रैंचाइजी का ज़रूरी नाम रह चुके हैं. वेलकम वाली बात इसलिए क्योंकि हाल ही में उसका तीसरा पार्ट अनाउंस किया गया. नाना पाटेकर और अनिल कपूर इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर नाना पाटेकर से इसके पीछे की वजह पूछी गई. तब उन्होंने कहा कि वेलकम 3 के प्रोड्यूसर्स को लगता है कि वो पुराने हो चुके हैं. उनका कहना था,

'वेलकम टू द जंगल' को 25 एक्टर्स की कास्ट के साथ अनाउंस किया गया. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे नाम शामिल हैं. मीडिया में पहले खबरें चल रही थीं कि नए पार्ट में नाना पाटेकर और अनिल कपूर नहीं होंगे. उनकी जगह संजय दत्त और अरशद वारसी को लाया जाएगा. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट ने इसके पीछे की वजह बताई थी कि फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर क्यों नहीं होंगे. रिपोर्ट में कोट किए गए सूत्र ने बताया,     

रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर के मना करने के बाद नाना पाटेकर ने भी दूर होने का फैसला किया. उनका कहना था कि वो 'मजनू' के बिना 'उदय' नहीं बनेंगे. बहरहाल अनाउंसमेंट के बाद से ही वेलकम 3 मुश्किल में फंस गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला के खिलाफ पुरानी बकाया फीस क्लियर ना करने का आरोप है. उस वजह से वेलकम 3 की शूटिंग रोकी जा सकती है.(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email