विश्व

अमेरिका के लॉस वेगस में यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा में गोलीबारी, 3 की मौत

अमेरिका के लॉस वेगस में यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा में गोलीबारी, 3 की मौत

अमेरिका के लॉस वेगस स्थित यूनिवर्सिटी ऑप नेवाडा में गोलीबारी की खबर सामने आई है। यह गोलीबारी यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस में हुई है। गोलीबारी में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार संदिग्ध हमलावर की मौत हो गई है।

घटना की जानकारी देते हुए लॉस वेगस मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग की ओर से कहा गया है कि मौके पर मौजूद जांचकर्ताओं के अनुसार तीन लोगों को बेहद नाजुक हालत में यहां से अस्पताल पहुंचाया गया, इस शूटिंग में संदिग्ध की भी मौत हो गई है। अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया है।

प्रशासन की ओर से कहा गया है कि वह सुरक्षित जगहों पर रहें, विश्वविद्यालय को खाली कराया जा रहा है। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने यूनिवर्सिटी के ली बिजनेस स्कूल में शूटिंग की खबर सामने आई थी। सुबह तकरीबन 11.54 बजे यूनिवर्सिटी की ओर से इमरजेंसी नोटिस जारी की गई थी। जिमसे कहा गया था कि यूनिवर्सिटी पुलिस ने गोलीबारीकी खबर आने के बाद बीईएच को खाली करा लिया है और लोगों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है।

विश्वविद्यालय की ओर से जैसे ही यह जानकारी दी गई है कि मौके पर पुलिस मौजूद है और स्थिति का सामना कर रही है तो स्टूडेंट यूनियन में और भी गोलीबारी की खबरे सामने आईं, जिसके बाद लोगों से कहा गया कि वह जगह को खाली कर दें।

एक छात्र ने बताया कि मैं बाहर बैठा था, नाश्ता कर रहा था, मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी, मैं चौंक गया था। जैसे ही पुलिस आई मैं अंदर चला गया। दो मिनट के बाद और गोली चलने की आवाज आने लगी। मैं बेसमेंट की ओर भागा और मैं वहां पर 20 मिनट तक रहा। मैं कई गोली चलने की आवाज सुन रहा था।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email