
एजेंसी
नई दिल्ली : महंगाई ने किचन का बजट बुरी तरह बिगाड़ दिया है। पिछले एक हफ्ते में उड़द, मसूर, तूर/अरहर, चना दाल की कीमतों में इजाफा हुआ है वहीं सब्जियों ने कोहराम मचा रखा है। पिछले एक हफ्ते में आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा उछाल प्याज के रेट में आया है। देश के 111 केंद्रों से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक प्याज के औसत रेट में करीब 38 फीसद का उछाल आया है। हालांकि, अलग-अलग शहरों की बात करें तो कई जगहों पर प्याज इस दौरान दोगुना से भी अधिक रेट पर बिका।
पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा उछला प्याज
ये चीजें हुईं सस्ती
महंगाई के इस दौर में कुछ चीजें सस्ती भी हुई हैं। आंकड़ो के मुताबिक चावल, पैक सरसों का तेल, पाम ऑयल, सन फ्लावर ऑयल और सोयबीन के तेल में मामूली गिरावट आई है। हालांकि 24 अक्टूबर के रेट की बात करें तो आलू सबसे महंगा सोलन और शिलांग में 50 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं सबसे सस्ता आलू रामपुरहाट में 30 रुपये किलो है। अगर प्याज की बात करें तो यह 100 रुपये से नीचे आ गया है। सिलिगुड़ी में प्याज 80 रुपये किलो है तो रामपुरहाट में 35 रुपये। टमाटर सबसे महंगा 60 रुपये सिलिगुड़ी में बिक रहा है तो रामपुरहाट में 30 रुपये।