राष्ट्रीय

वेकोलि का कोल उत्पादन बंद, माफिया ने शुरू किया कोल परिवाहन

वेकोलि का कोल उत्पादन बंद, माफिया ने शुरू किया कोल परिवाहन

राकेश यादव 

पुलिस के संरक्षण में खुलेआम चल रहा हैं अवैध कारोबार

बेख़ौफ परिवहन जारी पुलिस चौकी के सामने लगे सीसी कैमरे भी नहीं कर पा रहे हैं निगरानी

जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं अवैध कोल उत्खनन

रात होते ही शुरू हो जाता है कोयला का काला खेल मुख्य मार्ग पर चलना हुआ मुश्किल

सीआईएसएफ,की सुरक्षा बनी मजाक,मुख्य मार्ग पर करते हैं पेट्रोलिंग

खुलेआम हो रही है कोयला चोरी वाहनों में बैठकर होती है सुरक्षा


क्षेत्र में चोरी का कोयला आस पास के ईट भट्टो में हो रहा है स्टाक

छिन्दवाड़ा/ जुन्नारदेव : कोयलांचल क्षेत्र अवैध कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है बारिश के बाद से क्षेत्र में कोयला  का अवैध कारोबार शुरू हो जाता है वेकोलि की बंद एवं संचालित खदानो से अवैध उत्खनन और कोयला, लोहा चोरी बेख़ौफ जारी है कोयला चोर बड़ी संख्या में संचालित खदानों में सुरक्षा गार्ड पर हमला करके कोयला चोरी करने में भी पीछे नहीं हैं पूर्व में कई सुरक्षा गार्ड पर हमला होने की वजह से घायल भी हो चुके हैं जिसकी शिकायत  पुलिस चौकी एवं थाना में दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन कोयला चोरी रोकने में खान प्रबंधन सहित स्थानीय प्रशासन भी रोक लगाने नाकाम साबित हो रहा है जिससे कारण कोल माफिया के हौसले बुलंद है माइंस के आसपास के क्षेत्रों से कोल माफिया के आदमी दर्जनो मजदूरों द्वारा कोयला चोरी कराकर सुनसान इलाकों में एकत्रित किया जाता है फिर उसे महँगे दामो में बेचा जाता हैं क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला का काला खेल जोरो पर है  जिसे लेकर खान प्रबंधन,सीआईएसएफ की सुरक्षा कोल माफिया के सामने बेकाम साबित नजर आ रही है। 

उपक्षेत्र अंबाड़ा में अवैध कोल उत्खनन एवं परिवहन जोरों पर जारी है।कोयलांचल में काले हीरे का अवैध कारोबार कई गुटो के द्वारा संचालित किया जा रहा है  परिवहन बेखौफ रात के अंधेरे से लेकर दिन से उजाले में चालू है  कोयलांचल में काले हीरे के अवैध उत्खनन एवं मोटर साइकिल से परिवहन किया जा रहा है। 

कौन करे कार्यवाही

कन्हान के उपक्षेत्र अम्बाडा सचांलित खदान मुआरी और मोहन ओपन कास्ट इन दिनों कोल माफिया के निशाने पर हैं दर्जनो मजदूरों को लगाकर बड़े पैमाने कोल उत्खनन करते हैं  चंद रुपए के लालच मे आकर पुरुष के साथ माहिलाएँ और बच्चे भी अपनी जान जोखिम में डाल कर कोल उत्खनन करते नजर आ रहे हैं और माफिया इनसे ₹100 बोरी से खरीद कर ऊंचे दामों में बेचते हैं और फोर व्हीलर टू व्हीलर के माध्यम से परिवहन करते नजर आते हैं।

बिना नंबर के वाहनों से होता है  परिवहन

रात के अंधेरे में संचालित खदानो से कोल माफिया के आदमी मजदूरों द्वारा कोयला निकालकर उसे धाऊ, शीलादेही, हिंगलाज, पन्नाढाना,वेरियल चिमनी मोहल्ला सहित आसपास में स्टाक कर के बिना नम्बर के टू व्हीलर, पिकअप, बेन से परिवहन करते हैं सड़क पर तेज रफ्तार टू व्हीलर वाहन बिना लाइट के कोयले की तीन चार बोरी लादकर मेन रोड से रात भर चौकी के सामने से गुजरते हैं जिससे आम लोगों की रातों में नींदे हराम होती  है और सड़क पर चलने वाले में दहशत का माहौल बना हुआ है
कोल माफियाओं के हौसला बुलंद तीन थाना क्षेत्र में होता है कोयले का परिवहन

गुढ़ी अंबाडा  क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला का काला कारोबार खुलेआम संचालित है जो क्षेत्र में चल रहे अवैध सैकड़ों ईट भट्टे मैं सप्लाई किया जाता है जो तीन थाना क्षेत्र में वाहनों के माध्यम से कोल परिवहन करने वाले चांदामेटा, बड़कुही, परासिया गागीवाड़ा, उमरेठ, मुजावर, नौला खापा, मोरडोंगरी, कच्चराम , कर्मवीर कॉलोनी, नजरपुर, जमकुंडा, सहित आसपास के सैकड़ों ईट भट्टा चोरी के कोयले से सुलगते  हैं ।

सुरक्षा पर करोड़ों खर्च उसके बाद भी नहीं थम रही कोयला चोरी

वेकोलि ने कन्हान क्षेत्र में सीआई एसएफ की तैनाती की गई है और मुआरी अंडर ग्राउंड में कोल उत्पादन बंद होने के बाद भी कंपनी द्वारा हर महीने लाखों रुपए खर्च करने बाद भी संचालित खदानों से कोयला और लोहा चोरी लगातार बढ़ रही है औघोगिक सुरक्षा बलो की पेट्रोलिंग पर भी वेकोलि द्वारा भारी राशि खर्च की जाती है उसके बाद भी सीआई एसएफ के जवान चोरी रोकने में नाकाम साबित हो रहा हैं। और प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के नाम पर करोडों रुपये पानी की तरह बहाती है और सीआईएसएफ के जवान मुख्य मार्ग पर ही पेट्रोलिंग कर वाहनों से उतरना भी जरूरी नहीं समझते हैं कोयला चोरी रोकने के लिए ऐसी सुरक्षा समझ से परे है और वेकोलि की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े होंते है

हो सकती है बड़ी घटना, नही किया जा सकता इनकार

मोहन ओपन कास्ट में दर्जनो की संख्या में आसपास के लोग अपनी जान जोखिम में कोल उत्खनन करने पहुचते है जो की एक वर्ष पूर्व इसी ओपन कास्ट मैं कोल उत्खनन करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और आसपास के क्षेत्रों में भी कई घटना के घटित होने के बाद भी  प्रशासन कोल उत्खनन को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है समय रहते अगर रोक नहीं लगाई गई तो फिर कोई हादसे का शिकार होगा और क्षेत्र में अवैध कारोबार को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा गुटबाजी और वर्चस्व को लेकर गैंगवार की संभावना से नहीं नकारा जा सकता अब देखना यह है क्षेत्र वासियों द्वारा की गुढ़ी अंबाडा़ में चल रहे खुलेआम अवैध कारोबार को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी से रोक लगाने की मागं की है।

मुआरी में कोल उत्पादन बंद लेकिन कोल माफिया का काम शुरू क्षेत्र में कोयला चोरी का अवैध कारोबार शुरू हो गया है जो की मुआरी का कोल उत्पादन विगत दो माह से पुर्ण तरह से बंद है लेकिन कोल माफिया वेकोलि की बंद एवं संचालित खदानो से अपनी जान जोखिम में डालकर चंदे रुपयों की लालच में आकर अवैध उत्खनन और कोयला चोरी करते हैं क्षेत्र में माफिया के निशाने पर संचालित खदाने है। जिसके कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है जिसे  कोल माफिया और दर्जनो संख्या में कोल माफिया के आदमी मजदूरों द्वारा हर दिन सैकडो टन कोयला चोरी कराकर सुनसान इलाकों में एकत्रित किया जाता है फिर उसे महँगे दामो में बेचा जाता हैं  उपक्षेत्र अंबाड़ा में अवैध कोल उत्खनन एवं परिवहन बेख़ौफ जारी है जिसे रोकने में केंद्रीय सुरक्षा बल,खान प्रबंधक एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है और कोई बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email