राष्ट्रीय

सुख शांति एवं संपन्नता को ले किया जाने वाला छठ पर्व मनाया गया

सुख शांति एवं संपन्नता  को ले किया जाने वाला छठ पर्व मनाया गया

राकेश यादव

तीन दिवसीय पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, प्रसाद वितरण के साथ पर्व का समापन...

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव : सुख शांति एवं संपन्नता को ले किया जाने वाला छठ पर्व गुढ़ी में भी मनाया गया, गुढ़ी के गढ़ा दफाई निवासी महेश भारती के परिवार में यह पर्व मनाया गया तीन दिवसीय इस पर्व को यहां भी बड़े धूमधाम एवं पूरी आस्था के साथ मनाया गया, अंतिम तीसरे दिवस प्रसाद वितरण के साथ इस पर्व का यहा समापन हुआ।
ज्ञात होवे कि यह पर्व वैसे तो बिहार प्रदेश का है जहां इस पर्व को वहां के निवासी बड़े ही धूमधाम एवं पूरी आस्था के साथ मनाते हैं, किंतु अब बदले परिवेश में यह पर्व आज समुचे देश ही नहीं विदेशों में भी मनाया जाने लगा है।

गत 18 नवंबर को इस पर्व की शुरुआत महेश भारती ने अपने निवास स्थान के समीप एक बड़ा गड्ढा खोद उसमें टैंकर से पानी भर दिया  जिसमें परिवार ने इस स्थल पर पूजा पाठ की सामग्री से ले फल फ्रूट रख श्रीमती सविता पति श्री महेश भारती पानी से भरे गड्ढे में उतर पर्व की विधिवत पूजा शुरू की विशेष कर इस दिवस छोटी छठ (घाट पूजा) होती है  यह ही प्रथम दिवस का नियम है।

वही बड़ी छठ (छठ माता) की पूजा दूसरे दिवस 19 नवंबर को सायं 4 बजे से शुरू की गई यह पूजा सविता ने पानी से भरे गड्ढे में खड़े होकर की एवं यह पूजा जब तक सूर्यास्त नहीं होता है पानी में खड़े रहकर ही सविता द्वारा की गई एवं भगवान सूर्य देव की आराधना की गई।

एवं अंतिम दिवस 20 नवंबर को पुनरू भोर 4 बजे से सविता द्वारा पानी में खड़े रह घर पर ही पूजा आराधना की इस दिवस भी पूजा का जो नियम है, उसके तहत ही सविता ने पानी में खड़ा रह कर ही किया जाता है, इस दौरान सुपा में फल फ्रूट  एवं दिया बाती को ले ही पूजा पाठ किया गया, उक्त पूजा पाठ उस समय तक की जाती है जब तक सूर्य का उदय नहीं होता है, एवं जैसे ही सूर्य का उदय होता है पति सहित बच्चे एवं परिवार के सदस्यों द्वारा भगवान सूर्य को दूध का अरख दिया, उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया बाद में पूजा पाठ का समापन किया गया।

सहयोग देने वाले लोग - इस बेहद कष्ट देने वाला छठ पर्व को करने वाली सविता भारती को पति श्री महेश भारती  एवं फूल कुमारी गोनेकर, राजकुमारी गौतम, राजकुमारी पति संजय गौतम, सोनिया पति मिथिलेश भारती, शंकर भारती, मधुबाला गौतम, ज्योति गौतम, पूजा गौतम रीता भारती, सास श्रीमती भगवानी भारती, संजू भारती पति सरवन लाल भारती, प्रभावती पति वीरेंद्र भारती ,एवं सुशील श्रीवास्तव आदि का अच्छा सहयोग मिला जिससे यह पर्व आसानी के साथ संपन्न हो सका।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email