राष्ट्रीय

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न अधिकारियों और क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक

जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार मादड़ की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न अधिकारियों और क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक

रामपुर : जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार मादड़ की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक सभागार में जिले के विभिन्न अधिकारियों और क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में धान क्रय में लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने डिप्टी आरएमओ, ए आर कोऑपरेटिव, सभी मार्केटिंग इंस्पेक्टर के साथ-साथ पीसीएफ, पीसीयू और यूपीएसएस के जिला प्रबंधकों को भी स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं।

जिले में धान खरीद की प्रगति अत्यंत धीमी होने को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि हर दिन 10000 मेट्रिक टन खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया जाए साथ ही पंजीकृत किसानों के रकबे के सत्यापन को लेकर भी एसडीएम स्तर से गंभीरता होनी चाहिए। पंजीकरण के उपरांत सत्यापन के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

क्रय केंद्रों पर धान खरीद के उपरांत उठान कराने की जिम्मेदारी डिप्टी आरएमओ की है इसके साथ-साथ किसानों का भुगतान भी समयबद्ध तरीके से होना चाहिए।
धान खरीद के लिए शासन स्तर से स्पष्ट गाइडलाइन है जिसका गंभीरता पूर्वक अनुपालन प्रत्येक अधिकारी के स्तर से होना चाहिए। उन्होंने ग्राम ककरौआ और कोयला में संचालित क्रय केंद्रों पर धान खरीद को लेकर घोर लापरवाही बरतने की पुष्टि पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित केंद्र प्रभारियों को हटाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 जनपद में अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 15.72% धान की खरीद हुई है जो लक्ष्य के सापेक्ष कम है। उन्होंने डिप्टी आरएमओ और ए आर कोऑपरेटिव को लगातार सक्रिय रहकर क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के भी निर्देश दिए तथा कहा कि जिन क्रय केंद्रों पर  घोर लापरवाही बरती जा रही है वहां कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। शासन की प्राथमिकता वाले कार्य में किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट  अभिनव जे जैन और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेमसिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email