राष्ट्रीय

अठारह वार्डो और ग्राम पनारा में सुनील उइके का जनसम्पर्क और सभाएं

अठारह वार्डो और ग्राम पनारा में सुनील उइके का जनसम्पर्क और सभाएं

राकेश यादव

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- कांग्रेस के लिए विधायक प्रत्याशी सुनील उइके ने मंगलवार दमुआ शहर के अठारह वार्डो ओर ग्राम पनारा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ धमाकेदार जनसम्पर्क किया । सभी वार्डो एवं ग्राम पनारा में कार्यकर्ताओं संगठन के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया । जनसम्पर्क के दौरान सुनील उइके ने नुक्कड़ सभाएँ मतदाताओ को भरोसा दिलाया कि इस बार कमलनाथ सरकार लक्ष्य तय करके सत्ता में आ रही है । 17 की वोटिंग के बाद 3 को गिनती होगी 7 को सरकार गठन होगा ।कमलनाथ जी मुख्यमंत्री होंगे और उसके बाद 7 से 15 जनवरी के बीच हमारे जिले समेत प्रदेश भर की माताओ बहनों के खातों में हर माह पन्द्रह सौ रुपए भेजे जाएंगे। वह भी बिना बैंक में केवायसी ,बैंक में बिना नम्बर लगाए और जनपद में बिना अपडेशन के लिए धक्के खाए बगैर  । उन्होंने कहा इस बार विधानसभा चुनाव में वोट करने का मौका सौभाग्य से मिला है क्योंकि इस बार आपका वोट महज विधायक बनाने के लिए ही नही बल्कि कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए होगा । सरकार के गठन के बाद कमलनाथ जी ने तय किया है कि इस बार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के हर एक परिवार को कम से कम 5 हजार रुपए जरूर मिले ताकि परिवार चलाने में किसी तरह की दिक्कत ना हो ।

शहर के अठारह वार्डो एवं ग्राम पनारा में सघन जनसम्पर्क के बाद उन्होंने जुन्नारदेव विशाला,  चिखलमऊ, गुढी पालाचैरई में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की । बैठक में कार्यकर्ताओं को समझाइश दी कि आम जनता को यह बात जरूर समझाए कि चुनाव का यह मौका आपके लिए मुख्यमंत्री चुनने का है इसीलिए बेहद सोच समझ कर फैसला करे ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email