
एजेंसी
मुंबई : शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी सीएम योगी (Yogi Adityanath) के मुंबई दौरे पर निशाना साधा. संजय राउत ने कहा कि मुंबई की फिल्म सिटी ले जाना मज़ाक है क्या. उन्होंने सवाल उठाया कि नोएडा में फिल्म सिटी का क्या हाल है, ये सब जानते हैं. ऐसे में यूपी में एक और फिल्म सिटी बन जाने से कुछ नहीं होने वाला है. संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक, बंगाल समेत देश के कई राज्यों में भी फिल्म सिटी बनी हुई हैं. क्या सीएम योगी वहां जाकर भी फिल्म सिटी के संबंध में बात करेंगे या सिर्फ उनका निशाना मुंबई फिल्म सिटी है.
MNS ने पोस्टर लगाकर सीएम योगी को बताया 'ठग'
शिवसेना के साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुंबई दौरे पर हमला बोला. सीएम योगी मुंबई के जिस पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं, उसके बाहर MNS ने रात में मराठी में पोस्टर लगा दिए. इन पोस्टरों में सीएम योगी को ठग बताते कहा गया कि, 'नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने के लिए मुंबई के उद्योग को यूपी ले जाने आया है ठग'.
CM योगी आज आज भी मुंबई में कई उद्यमियों से मिलेंगे
पोस्टर में यह भी लिखा था कि, 'दादासाहेब फालके द्वारा बनाई गई फिल्मसिटी को यूपी ले जाने के मुंगेरी लाल के सपने हैं'. हालांकि इन पोस्टरों की जानकारी मिलने के बाद मुंबई नगर पालिका ने उन्हें वहां से हटवा दिया. सीएम योगी (Yogi Adityanath) आज भी मुंबई के कई उद्यमियों और फिल्मी सितारों से मिलने वाले हैं.