राष्ट्रीय

प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया लाखों की सोना, गिरफ्तार

प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया लाखों की सोना, गिरफ्तार

यूपी: यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। एयरपोर्ट पर एक यात्री से 38 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है। पकड़ा गया सोना करीब 633 ग्राम का है। जिस व्यक्ति से सोना पकड़ा गया वह यूएई से इसे प्राइवेट पार्ट के मल में छिपाकर लाया था। एयरपोर्ट पर यात्री पर जब कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो उसकी गहनता से जांच की गई जिसमें सोना निकला। 

एयरपोर्ट पर शनिवार शाम शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान पहुंचा। कस्टम अधिकारियों ने यात्रियों की रुटीन जांच शुरू की तो एक यात्री पर संदेह हुआ। इसपर चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कला निवासी संदीप कुमार को रोक लिया गया। उसका एक्सरे कराया गया। जिसमें पता चला कि यात्री ने मलाशय में सोना छिपाया था। सोने को निकालकर वैल्यूअर से उसका वजन कराया गया। बरामद सोने का वजन 633 ग्राम और कीमत लगभग 38 लाख रुपये आंकी गई।

संदीप 22 जुलाई को टूरिस्ट वीजा लेकर नौकरी की तलाश में दिल्ली के रास्ते शारजाह गया था। काम नहीं मिलने पर वह वापस आना चाह रहा था लेकिन उसके वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी। इसी दौरान वह तस्करों के झांसे में आ गया। कस्टम अधिकारियों ने बताया की नियमानुसार 50 लाख रुपये से कम कीमत की बरामदगी पर सोने को जब्त करके यात्री को छोड़ दिया गया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email