राष्ट्रीय

यूनिवर्सिटी में सिखाया जाएगा तंत्र-मंत्र और जादू टोना, मिलेगी डिग्री

यूनिवर्सिटी में सिखाया जाएगा तंत्र-मंत्र और जादू टोना, मिलेगी डिग्री

आपने जादू टोना या फिर तंत्र मंत्र के बारे में तो जाहिर तौर पर सुना ही होगा। ये सब दिमाग में आते ही इंसान पता नहीं कैसी कैसी चीजें सोचने लगता है। जाहिर तौर पर ये सब डरावना तो होता ही है। आमतौर पर जादू टोना ग्रामीण इलाको या फिर कई बार अच्छी खासी जगहों पर भी सुनने या फिर देखने को मिलता है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि जादू टोने की भी पढ़ाई हो सकती है। वो भी किसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में...

जी हां ब्रिटिश यूनिवर्सिटी एक ऐसा कोर्स लेकर आई है जिसमें जादू टोना तंत्र मंत्र से लेकर चुड़ैल और ड्रैगन्स की भी शिक्षा दी जाएगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे खत्म करने के बाद विद्यार्थियों को पीजी की डिग्री भी दी जाएगी।

बड़ी अजीब बात है कि सदियों से जिस जादू टोने को देखने या फिर सुनने के बाद लोग इसका मजाक उड़ाया करते थे उसकी अब पढ़ाई होने जा रही है। वो किसी किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक खबर के मुताबिक ब्रिटिश की एक्सेटर यूनिवर्सिटी जादू और तंत्र विद्या जैसी चीजों के लिए गुप्त विज्ञान का एक कोर्स शुरू करने जा रही है।

इस बात की जानकारी देते हुए प्रोफेसर एमिली सेलोव ने बताया कि ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है, जिन्हें जादू या फिर तंत्र मंत्र में दिलचस्पी हो। लोग इसे सीखना चाहते हैं। ऐसे में अगर इन सब बातों को सिखाने के लिए कोई कोर्स चलाया जाएगा तो जाहिर तौर पर स्टूडेंट्स यहां आएंगे ही।

बताते चलें कि एमिली मध्यकालीन अरबी साहित्य केबारे में पढ़ाती हैं। ऐसे में इस पढ़ाई का कोऑर्डिनेटर भी उन्हीं को बनाया गया है। इस दौरान छात्र यहूदी, इसाई और इस्लाम की परंपराओं में तंत्र मंत्र के बारे में जान पाएंगे। चुड़ैलों की बच्चों को स्टडी कराई जाएगी और बताया जाएगा कि पहले के जमाने में किस तरह से लोग तंत्र मंत्र किया करते थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email