राष्ट्रीय

शर्मनाक; मजबूर मजदूर, गठरी में बांधकर पत्नी की शव ले जाने को बेबस

शर्मनाक; मजबूर मजदूर, गठरी में बांधकर पत्नी की शव ले जाने को बेबस

उत्तर प्रदेश  : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. अंतिम संस्कार के लिए गठरी में बांधकर एक महिला के शव को ले जाना पड़ा है. महिला के शव को मजदूर पति गठरी में बांधकर शव को शमशान घाट ले जाने की तस्वीरें सामने आते ही हड़कंप मच गया. घटना के बाद स्थानीय झूंसी पुलिस भी पीड़ित परिवार की मदद के लिए आई और शमशान घाट तक शव ले जाने के लिए पुलिस ने साधन भी उपलब्ध कराया.

दरअसल, जानकारी के मुताबिक  वाराणसी के रहने वाला गरीब परिवार कुछ दिन पहले प्रयागराज आया था और झूंसी के नीबी गांव में पत्तल बेचकर जीवन यापन करता है. इसी परिवार के नखड़ू की पत्नी अनीता (26) कुछ दिनों से बीमार थी और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. अंतिम संस्कार के लिए भी परिवार के पास पैसा न था, आखिर में अनीता के पिता मैनेजर और पति नखड़ ने बांस में चादर बांधी और उसी में शव रखकर अंतिम संस्कार के लिए चल दिए.

यह बड़ा ही मार्मिक दृश्य था जब पीछे-पीछे अनीता की मां रोते हुए चल रही थी. झूंसी में लोगों ने देखा तो पूछ लिया कि ये क्या ले जा रहे हो. शव देखकर कई परिवार गरीब की मदद को सामने आए. कुछ लोगों ने झूंसी थाने के दरोगा नवीन सिंह को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मदद की और चंदा एकत्र करके रुपयों का इंतजाम किया गया. फिर ई-रिक्शा से शव को अंतिम संस्कार के लिए दारागंज घाट पर भेजा गया. बताया गया कि अनीता के रिश्तेदार दारागंज में रहते हैं.

फिलहाल अंतिम संस्कार किया गया. स्थानीय लोगों ने भी यही बताया कि वाराणसी निवासी नखडू प्रयागराज के झूंसी स्थित नीबी गांव में रहता था, नखडू की पत्नी अनीता की बीमारी के चलते शुक्रवार दोपहर में मौत हो गई, पैसों के अभाव में शमशान घाट तक शव ले जाने के लिए गठरी बनाकर बांस पर शमशान घाट लेकर जा रहा था मजदूर तो स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाद में शव को शमशान घाट तक ले जाने के लिए प्रबंध किया गया. 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email