राष्ट्रीय

लॉयन दीपक गोयल विश्व दृष्टि दिवस पर लोगों को कर रहे जागरूक

लॉयन दीपक गोयल विश्व दृष्टि दिवस पर लोगों को कर रहे  जागरूक

विवेक जैन 

- आंखो के प्रति सतर्कता बरते और दृष्टिहीनों के लिए मरणोपरान्त आंखे दान करने का ले संकल्प - लॉयन दीपक गोयल, रिजनल चेयरमैन

- दीपक गोयल अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के सुप्रसिद्ध समाजसेवी है और लायंस क्लब सहित अनेकों संस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे है

बागपत, उत्तर प्रदेश। अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के सुप्रसिद्ध समाजसेवी और लायंस क्लब के रिजनल चेयरमैन लायन दीपक गोयल विश्व दृष्टि दिवस पर विभिन्न सोशल मीड़िया प्लेटफार्मो और व्यक्तिगत रूप से लोगों को आंखो की सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे है। लायन दीपक गोयल 12 वर्षो तक लायंस क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के सचिव पद और वर्ष 2021-22 में अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके है। दीपक गोयल के सामाजिक कार्यो में महत्वपूर्ण योगदान से वह वर्ष 2022-23 में लायंस क्लब के जोन चेचरमैन चुने गये और वर्ष 2023-24 में उनको रिजनल चेयरमैन का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया। दीपक गोयल ने बताया कि विश्व दृष्टि दिवस की शुरूआत मूलरूप से वर्ष 2000 में लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के साइटफर्स्ट कैंपेन द्वारा की गयी थी। पहला विश्व दृष्टि दिवस 12 अक्टूबर को मनाया गया था। लॉयन दीपक गोयल ने बताया कि दुनियाभर में एक अरब से अधिक लोग ऐसे है जो ठीक से देख नही पाते है। 

दृष्टि के कमजोर हाने के कारण लोगों को दैनिक जीवन में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों को आंखों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ही विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है। लायन दीपक गोयल ने लोगों से आंखो की दृष्टि कमजोर होने पर तुरंत डाक्टर से परामर्श लेने को कहा, जिससे समय पर दृष्टि का ईलाज किया जा सके और बीमारी गंभीर अवस्था तक ना पहुॅंच पाएं। इसके अलावा उन्होंने लोगों से मृत्युपरान्त अपनी ऑंखे दान करने का आहवान किया। लायन दीपक गोयल ने लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा विश्व भर में निरन्तर लगाये जा रहे फ्री आई कैम्पो की जमकर सराहना की और समाजसेवी कार्यो के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल से जुड़े हर व्यक्ति का आभार व्यक्त किया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email