राष्ट्रीय

बागपत में 48 दिवसीय भक्ताम्बर विधान का हुआ भव्य समापन

बागपत में 48 दिवसीय भक्ताम्बर विधान का हुआ भव्य समापन

विवेक जैन

बागपत, उत्तर प्रदेश : बागपत शहर के अजितनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में निर्ग्रंथ पाठशाला द्वारा आयोजित 48 दिनों से चल रहे भक्ताम्बर विधान का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में भारतीय जैन महासंघ के उत्तर प्रदेश महामंत्री अमित जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर निर्ग्रंथ पाठशाला के विद्यार्थियों यूविका जैन, आकांशा जैन, परी जैन, स्वस्ति जैन, प्राची जैन, अरहंत जैन, दिव्यांश, वेदिका अंत, पिहू ने सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर वाले बडे बाबा आदिनाथ भगवान की गाथा का भव्य मचंन एक नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया और श्रद्धालुओं की खूब प्रशंसा प्राप्त की।

48 दिवसीय विधान में भाग लेने वाली सभी महिलाओं, पाठशाला के संचालकों व समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। गिफ्टों का वितरण कपिल जैन, आलोक जैन, प्रवीण जैन, ब्रज किशोर जैन के सौजन्य से किया गया। जैन समाज बागपत के अध्यक्ष पंकज जैन ने जैन धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए भारतीय जैन महासंघ और उनके द्वारा आयोजित निर्ग्रंथ पाठशाला की प्रशंसा की और उपस्थित लोगों से जैन धर्म के सिद्धान्तों को अपने जीवन में धारण करने को कहा।

भारतीय जैन महासंघ की महिला जिला उपाध्यक्ष बबीता जैन, निर्ग्रंथ पाठशाला के संचालक यश जैन व सार्थक जैन ने कार्यक्रम में आने के लिए सभी अतिथियों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे जैन समाज बागपत के महामन्त्री अतुल जैन, बिजेंद्र जैन, राकेश मित्तल, जिनेन्द्र जैन, विनित जैन, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अंशुल जैन, कमल जैन, विकास जैन, बबीता जैन, ममता जैन, मनीषा जैन, मीनू जैन, नीलम जैन, कामनी जैन, सुधा जैन, पूनम जैन, रेखा जैन, रत्ना जैन, पिंकी जैन, प्रीती जैन सहित अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email