राष्ट्रीय

लैविस्टाइल मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का हुआ शानदार आयोजन

लैविस्टाइल मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का हुआ शानदार आयोजन

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन अमायरा होटल गाजियाबाद में लैविस्टाइल ग्रुप के बैनर तले लैविस्टाइल मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 सीजन 5 का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से आये 35 से अधिक मॉडलो ने प्रतिभाग किया। शो में एक्टर व मॉड़ल जुनैद हुसैन खान, सुनील कवि राज, गीता कश्यप, स्नेहा गिरी ने सेलिब्रिटी गेस्ट व राधिका राजपूत, नितिन सैनी, श्रीजा सिंह, रीतू सिंह, सिमरन लावा, रिखम सोनी, नरेंद्र जांगिड़ ने वीवीआईपी गेस्ट के रूप में शिरकत की। जूरी पैनल में मशहूर स्टार सार्थक चौधरी और दिशा कर्माकर रहे।

No description available.

रेयान, साक्षी सिंह, कंचन सिंह, प्रथम रनर अप, शाद खान, मुस्कान शर्मा, कल्पना तिवारी, द्वितीय रनर यूपी वीरेन, काजल मंडल, अनुष्का अनु रही। ऑनलाइन पेजेंट डिवीजन में दीया विजेता रही और सिमरन प्रथम रनर अप और रेनू द्वितीय रनर अप रही। फैशन शो की कोरियोग्राफी स्वास्तिका शिखर और अभि शर्मा ने की। लोकेश्वरी, सतीश वर्मा, हिमांशु रावत, संग्राम सिंह, स्मार्टी पंडित और काव्या चौधरी शो स्टॉपर मॉडल के रूप में चले। शो ओपनर मॉडल के रूप में गायत्री वासुदेव रोहनकर, मुस्कान शर्मा, दिव्या, कशिश, हितांश आहूजा ने वाक किया। काजल ने स्पेशल वाक मॉडल के तौर पर वाक किया। ध्रुव, कृष्णा, मोहित, मयंक ने रनवे वाक किया। सलीम भाई जान, ध्रुव शर्मा और प्रतिक्षा ठाकुर कॉस्टयूम डिजाइनर थे।

वीरेन को नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। ब्रांड एंबेसडर ध्रुव शर्मा, नवोदित रमन, कृष्णा मणि पांडे ने नए ब्रांड एंबेसडर वीरेन को बधाई दी। जिशान खान, अमित-डी-डांसर और डा विजय विराज ने कार्यक्रम का प्रबंधन और मेजबानी की। प्रियंका और नाज़ ने ग्रेट टच मेकअप टीम का नेतृत्व किया। लैविस्टाइल ग्रुप की संस्थापक, मशहूर मॉडल और ग्रूमर लवी राज व डा विजय विराज ने कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित देशभर से आये अनेकों जाने-माने मॉडल्स उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email