दुर्ग : सावन मास में देश के कोने-कोने से कांवरियों का जत्था बाबा धाम बैद्यनाथ धाम पहुंचता है। हर साल यहां से देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और कांवरिया बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए एकजुट होते हैं। इस पावन बेला में दुर्ग से भी हर साल श्रद्धालुओं का एक जत्था बाबा पहुंचता है।
आज प्रातः शहर से गंजपारा बोलबम सेवा समिति के 150 बाबा भक्त बैजनाथ धाम दर्शन हेतु रवाना हुए, दुर्ग स्टेशन में बोल बम की गूंज से पूरा दुर्ग रेलवे स्टेशन गूंज उठा और भक्तिमय हो, बाबा भक्त सुबह से ही स्टेशन पहुचकर बाबा के सुंदर एवं मधुर भजनों से भक्ति में डूब गए और बोल बम का जयकारा लगाने लगे, आस पास खड़े लोग भी साथ मे मिलकर भजन का आंनद लेने लगे, विगत कई वर्षों से शहर, प्रदेश एवं देश मे सुख शान्ति की दुआ लेकर ये बाबा के भक्त बैजनाथ धाम जाते है,
बाबाधाम जाने के 2 दिन पूर्व गंजपारा बोल बम सेवा समिति द्वारा सभी भक्तों के भोजन प्रसादी वितरण करने के लिए 2 माल वाहक गाड़ी पूरे 10 दिन के भोजन प्रसादी, पानी, चाय की सामाग्री लेकर भोजन प्रसादी बनाने वाले मिस्त्री, रसोइया, लेबर को लेकर सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर के सामने पूजा अर्चना करके रवाना की गई...
दुर्ग से लगभग 150 लोगो का जत्था सुबह 7 बजे ट्रेन से रवाना हुआ, यह जत्था प्रतिवर्ष दुर्ग से जाता है जिसमें परिवर्ष 100 से अधिक बाबा भक्त बैजनाथ धाम जाते है..
इस जत्था में जाने वाले सभी बाबा भक्तों के भोजन प्रसादी एवं चाय, नास्ता, पानी के लिए आज 2 दिन पूर्व 2 माल वाहक गाड़ी रवाना की गयी जिसमें, माइक, साउंड, दवाई, बिछावट, दरी, चद्दर, एवं अन्य उपयोग की सामग्री भरकर 2 दिन पूर्व ही रवाना की गई,
बाबा धाम जा रहे भक्तों ने बताया कि बाबा भोले के दरबार में मत्था टेकेंगे और दुर्ग व प्रदेश की जनता के खुशहाली और तरक्की की कामना करेंगे। बाबा भक्त पहले सुल्तानगंज से जल लेकर बाला भोलेनाथ की नगरी देवघर तक 105 किमी पैदल यात्रा भी करेंगे। हर साल बाबा धाम पहुंचने वाले बाबा भक्तों ने बताया कि सावन मास शुरू होने के पहले ही वे बाबाधाम वैद्यनाथ के दर्शन के लिए निकल जाते हैं। सावन मास के पहले दिन भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के साथ ही सभी के खुशहाली और तरक्की के लिए उनकी आराधना करते हैं। उन्होंने बताया कि वे बीते 10 सालों से लगातार सावन में आशीर्वाद लेने बाबा धाम जा रहे हैं। इस समय बाबा का दरबार बहुत ही मनोहारी होता है। दरबार की छटा देखने लायक होती है। लोग देश विदेश से छटा को देखने पहुंचते हैं।
भक्त लोग सुल्तानपुर से गंगा जल लाकर बाबा का अभिषेक करते हैं। यहां से 105 किमी की दूरी तय करनी होती है जिसे हम सब पैदल की पूरा करते हैं। आज रवाना की गयी गाड़ी में भोजन समाग्री के साथ नाचते गाते 105 किमी की यात्रा पूरी करने के लिए साउंड सिस्टम भी साथ भेजा गया है, इस जत्थे में जाने वाले सभी बाबा भक्त अपने साथ साथ आम धर्मप्रेमियों को भी चलते चलते भोजन प्रसादी, पानी वितरण का वितरण करते है
बाबाधाम जाने वाले भक्तों को रवाना करने एवं भोजन प्रसादी की गाड़ी को झंडा दिखाकर रवाना करने विशेष रूप से बंटी जलाराम, नरेंद्र गुप्ता, योगेन्द्र शर्मा बंटी, ऋषभ जैन, राहुल शर्मा, चेतन जैन, रिषी गुप्ता, उपस्थित हुए..
बाबाधाम जाने वाले भक्त नवल अग्रवाल, सतीश कश्यप, पिंकी गुप्ता, विनय मिश्रा, सुरेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, श्रीराम हलवाई, राजू पुरोहित, मिश्री गुप्ता, मनोज शर्मा, रवि पीडियार, चेतन आढ़तिया, अमित यादव, हितेश सेन, संदीप गुप्ता, शेखर गुप्ता, के साथ साथ 150 अन्य भक्त शामिल है..