दुर्ग : आप सभी को बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा आप सभी के साथ एवं सहयोग से की जा रही मानव सेवा एवं गौ सेवा कार्य को बिना रुके 7 वर्ष पूर्ण हुआ.. 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनाँक 7 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 700 गौ, 700 गोपाल (बच्चों) की सेवा श्री कृष्ण गौशाला, मोहलाई छातागढ़, दुर्ग में की जावेगी..
यह आयोजन आप सभी दान-दाताओं एवं सहयोगियों के लिए आयोजित किया गया है, अतः आप सभी से आग्रह संग निवेदन है इस सेवा कार्य मे अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें..
700 गौ, 700 गोपाल सेवा
दिनाँक - 7 जनवरी, रविवार
समय - दोपहर 11 से 3 बजे तक
स्थान - श्री कृष्ण गौशाला, मोहलाई छातागढ़,
भरिये दूसरों की जिंदगी में रंग,
जुड़िये इस करुणा में हमारे संग.
जन समर्पण सेवा संस्था,
दुर्ग, छत्तीसगढ़