GCN
दुर्ग : छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग में क्वांर नवरात्र पर्व के चलते पूरे प्रदेश में धार्मिक वातावरण बना हुआ है, चारो तरफ जय माता दी कि गूंज हैं, दुर्ग के सत्तीचौरा में इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व के अवसर पर 9 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित 4 प्रदेशों के विद्वान आचार्यों द्वारा यज्ञ सम्पादित किया जा रहा है.
प्रदेश में अपनी परम्परा को कायम रखते हुए विभिन्न दुर्गाउत्सव समितियों ने इस वर्ष माता जी की मूर्ति स्थापित की है श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति, गंजपारा, दुर्ग में भी इस वर्ष अपनी 43 वर्षों की परंपरा अनुसार माता जी की 18 भुजा वाली माता विशाल उत्सव मूर्ति की स्थापना की है, जिसका समित्ति की परम्परा अनुसार इस वर्ष भी प्रतिदिन अलग अलग रूप में श्रृंगार किया जावेगा, समित्ति के अर्जित शुक्ला ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में एक मात्र स्थान सत्तीचौरा, दुर्ग में माता जी 18 भुजाओं वाली उत्सव मूर्ति का प्रतिदिन श्रृंगार किया जाता है, जोकि इस वर्ष भी किया जा रहा है, माता जी का प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से श्रृंगार करना चालू होता है, जिसमें विगत 43 वर्षों से चंडीचौक दुर्ग निवासी हेमंत पेंटर द्वारा माता जी का प्रतिदिन साड़ी का कलर चेंज करके पूरा श्रृंगार चेंज किया जाता है, जो कि लगभग 5 घण्टे में होता है, ततपश्चात माता जी का दर्शन करना चालू होता है..
इस वर्ष दुर्गा मंदिर में 391 ज्योति कलश रखी गयी है
श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में इस वर्ष 9 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें शहर के 9 यजमानों द्वारा हवन पूजन किया जा रहा है, यज्ञ के प्रमुख यजमान शांतादेवी विठ्ठल दास भूतड़ा एवं अन्य 8 यजमान में ममता महेश टावरी, अर्चला गोपाल शर्मा, सरिता राजेश शर्मा, नीलम दीपक पंडा, सुमन नरेंद्र शर्मा, प्रतिभा सुरेश गुप्ता, प्रज्ञा राहुल शर्मा, मधु मनोज गुप्ता यजमान है, प्रतिदिन प्रातः 9 बजे विद्वान आचार्यों द्वारा सभी यजमानों से मंडप पूजन, नवग्रह पूजन, मंडल पूजन, कलश पूजन, माता जी का अभिषेक कराया जाता है, तत्तपश्चात हवन पूजन प्रारंभ होता है, दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक हवन होता है जिसमें सभी धर्मप्रेमी हवन करते है, यज्ञ में पुरुष को धोती पहनकर ही प्रवेश देते है, प्रतिदिन सैकड़ों धर्मप्रेमी यज्ञ में उपस्थित होकर पूरे परिवार सहित हवन में आहुति दे रहे है, इसके साथ पूरे जिले के प्रतिदिन हजारों धर्मप्रेमी यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे है, पूरा गंजपारा धर्मलीन हो गया है चारों तरफ विद्वान आचार्यों के सुंदर एवं स्पष्ट मंत्रोच्चार गूंज सुनाई दे रही है..
आज के आयोजन में राजेन्द्र साहू राजेश यादव, अशोक राठी, मनोज भूतड़ा, मनोज गुप्ता, पिंकी गुप्ता, मनोज टावरी, बसंत शर्मा, मनीष सेन, दिनेश पुरोहित, ललित शर्मा, मनीष दुबे, नरेंद्र गुप्ता, कुलेश्वर साहू, मोनू शर्मा, प्रकाश कश्यप, आशीष मेश्राम, सोनल सेन, आनंद जैन, पंकज याद महेश गुप्ता, शरद भूतड़ा, एवं समित्ति के सदस्य और धर्मप्रेमी उपस्थित थे..
पंचमी के अवसर पर महाआरती
कल दिनाँक 30 सितंबर, शुक्रवार, पंचमी के अवसर पर माँ दुर्गा मंदिर माता जी की 108 पूजा थाल से एवं 108 दीपो से महाआरती की जावेगी, पंचमी के अवसर पर मन्दिर परिसर की विशेष साज सज्जा की गई है, एवं माता जी का श्रृंगारिक दर्शन होगा..