GCN
बीएसपी एंसीलरी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन एवं एमएसएमई उद्योग संघ ने दी श्रद्धांजलि
दुर्ग : भिलाई नगर बीएसपी एंसीलरी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह खुराना के पिता सरदार गुरूचरण सिंह खुराना का 23 अक्टूबर शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. हाईटेक हास्पिटल, स्मृतिनगर में उनका इलाज चल रहा था. वे 85 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी स्थित मुक्तिधाम में किया गया. मुखाग्नि उनके दोनों पुत्रों अरविन्दर सिंह खुराना एवं जितेन्द्र पाल सिंह खुराना ने दी.
मालवीय नगर दुर्ग निवासी स्व. गुरुचरण सिंह खुराना सिक्ख समाज के प्रतिष्ठित सरदार थे.वे भिलाई इंजीनियरिंग वर्क्स के संस्थापक थे. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक के.के. झा ने गहरा दुख व्यक्त किया है. शोक प्रकट करते हुए उन्होंने स्वर्गीय खुराना की धर्मपत्नी उपकार कौर खुराना, उनके दोनों पुत्रों अरविंदर सिंह खुराना एवं जितेंद्र पालसिंह खुराना, दोनों बहुओं तृप्ति कौर एवं जसमीन कौर तथा दोनों पोते इसबीत सिंह खुराना एवं रिजूलबीत सिंह खुराना सहित पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त की. श्री झा ने कहा कि खुराना परिवार ने अपना मुखिया खो दिया है.
ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. खुराना परिवार को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है. खुराना परिवार को वह हमेशा से अपना परिवार मानते आए हैं. इस परिवार के सुख दुख में वे हमेशा साथ हैं.
शाम को एसोसिएशन ने एक वर्चुअल मीटिंग कर स्वर्गीय खुराना के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की तथा 2 मिनट मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि दी. शोक सभा में संस्थापक के.के.झा, महासचिव व्यास प्रसाद शुक्ला, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपाध्यक्षद्वय राजेश खंडेलवाल एवं राम कुमार बंसल, सचिवद्वय देशराज यादव एवं टी रामास्वामी, संरक्षकद्वय चमन लाल बंसल एवं के के जैन उपस्थित थे. शाम को एमएसएमई उद्योग संघ दुर्ग जिला के पदाधिकारियों ने भी एक बैठक कर स्वर्गीय खुराना को अपनी श्रद्धांजलि दी.
इस बैठक में अध्यक्ष के.के.झा, उपाध्यक्ष राजीव देशलहरा एवं पदम कोठारी, सचिव अंकित मेहता, संयुक्त सचिव मलय जैन, कोषाध्यक्ष राहुल कथुरिया एवं चार कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, श्रीभगवान अग्रवाल एवं विपिन त्रेहान उपस्थित हुए.इनके अलावा अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने स्व. खुराना को अपनी श्रद्धांजलि दी है.