TNIS-श्यामनारायण गुप्ता
पत्थलगांव में बिना रोक टोक के अन्य राज्यो से आकर बिना किसी को बताए किराए के मकान में रहकर अपना काम कर रहे है न तो वह अस्पताल में अपना टेस्ट कराया रहे है और न ही कुसी को जानकारी दे रहे है जिसका खामियाजा पत्थलगांव के जनता भुगत रही है आज फिर एक कोरोना पॉजिटिव , मिस्त्री काम करने वाला युवक मिला कोरोना संक्रमित।
पत्थलगांव ।पत्थलगांव शहर में फिर से कोरोना पॉजीटिव मिलने की खबर से पत्थलगांव शहरी क्षेत्र काफी संवेदनशीन हो गया है, चार दिन पूर्व शहर के कोयला फेक्टरी गली में निवासरत कोलकता निवासी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे पत्थलगाँव शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था एक बार फिर आज शाम को पत्थरों के शिशु मंदिर गली इलाके में किराए में निवासरत एक युवक कोरोनावायरस निकला है जिसके बाद से पत्थलगाँव क्षेत्र में कंटेंटमेंट की सीमा बढ़ाए जाने की संभावना और बढ़ गई है बताया जाता है कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल गली के पीछे निवासरत यह युवक मिस्त्री का काम करता है जो लॉकडाउन में अपने गृह राज्य झारखंड चला गया था और कुछ ही दिन पूर्व पत्थलगांव आया हुआ था आने के बाद से ही युवक होम कोरेंटाईन में था युवक की तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक का एंटीजन सैंपल लिया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है