श्याम नारायण गुप्ता
पत्थलगांव : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पत्थलगांव में वन अधिकार पट्टा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति सलाहकार उपाध्यक्ष विधायक रामपुकार सिंह सहित अन्य अतिथियों ने पट्टा वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि जल जंगल जमीन के अंतर्गत वन भूमि पट्टा वितरण को समाहित किया गया है,आदिवासी यहां के मूल निवासी है देश की आजादी में अनेको आदिवासी विभूतियों की भी भागीदारी रही है, आज भी आदिवासियों को उन्नति की ओर अग्रसर रहने की जरूरत है , उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहकर ही उन्नति के पथ पर अग्रसित हो सकते है, हमे गर्व है कि आज छग राज्य छतीसगढ़ीयो के हाथ मे है वन भूमि पट्टा जिन्हें मिल रहा है उनसे अपेक्षा है उस जमीन का सही ढंग से रखरखाव एवं दोहन करे, श्री सिंह ने आस्वस्त किया कि आने वाले समय मे समस्त हितग्राहियों को वन पट्टा वितरण दिया जाएगा।
श्री सिंह ने कहा कि भारत देश के अलग अलग राज्यो मे मौजूद आदिवासियों की अलग परंपरा अलग बोली भाषा मे भिन्नता के बावजूद हमारी संस्कृति में एकरूपता विधमान है। यही हमारी एकरूपता है सभी आदिवासी एक है। सोनाखान के जमींदार स्व वीर नारायण सिंह को याद करते हुवे उनके द्वारा दिये गए बलिदान को याद करते हुए आदिवासियों को ओर बढ़ने की जरूरत है कहते हुवे आदिवासी समाज के और समृद्ध व खुशहाल होने की कामना की।
इस दौरान हरगोविंद अग्रवाल ने प्रदेश की सरकार को गांव-गरीब व किसानों की सरकार बताते हुए तारीफ की। कुलविंदर भाटिया ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गोधन न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रशंसा करते हुए ग्रामीणों से उसके लाभ उठाने की अपील भी की। इस दौरान गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी आज बड़े गर्व का दिन है कि पूरे विश्व में एकता के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है।
डीडीसी रत्ना पैंकरा ने कहा कि आदिवासियों के हित के लिए प्रदेश की सरकार सतत प्रयत्नशील है।इस मौके पर माशिमं सदस्य पवन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में आदिवासियों के मूल संस्कृति को बचाकर रखने के लिए,छत्तीसगढ़ी अधिकारों की सुरक्षा हो इसलिए पेसा कानून लाया है।जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंग ने कहा कि आदिवासी भारत के मूल निवासी है जल जंगल जमीन की संस्कृति को बचाकर रखने के लिए आज विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है, इस मौके पर अनुसूचित जनजाति सलाहकार उपाध्यक्ष पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी,माशिमं सदस्य पवन अग्रवाल, हरगोविन्द अग्रवाल,कुलविंदर भाटिया, जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंग, उपाध्यक्ष नाजिर साय,वन समिति सदस्य बसन्ती मिंज,बीडीसी अनिता खाखा,अंकित शर्मा, मुकेश पैंकरा,अजय राजपूत, अशोक
अग्रवाल,फारेस्ट रेंजर कमला प्रसाद यादव ,डीडीसी रत्ना पैंकरा,बुधियारिन सोनी,ललित शर्मा,बीडीसी निर्मला,फिलिस्ता टोप्पो, राधेश्याम गुप्ता,एसडीएम चेतन साहू,तहसीलदार रामराज सिंह,जनपद सीईओ आर आर पैंकरा, तहसील कर्मी गिरीश सिंह,विजय कांत दिवेदी, टीकम बाज उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक धनु यादव ने किया।