श्याम नारायण गुप्ता
जशपुर : भारतीय संस्कृति और शिक्षा उत्कर्ष के लिए प्रतिबद्ध विद्या भारती ने ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए हैं हमें गर्व है कि विद्या भारती से पढ़कर निकले पूर्व छात्र की संस्था विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के पंजीकृत सदस्यों की संख्या 5 लाख 55 हजार को पार कर चुकी है इस आंकड़े को पार करने के बाद यह संस्था विश्व के सर्वाधिक पंजीकृत सदस्य संख्या वाला पूर्व छात्र संगठन बन गया है विद्या भारती परिवार इसके लिए अपने पूर्व छात्रों को बधाई देता है उक्त बातें सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,जशपुर के प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार पाण्डेय.व पूर्व छात्र परिषद के विद्यालय संयोजक श्री रोमन तिवारी ने कहा विद्या भारती सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ से प्राप्त जानकारी को साझा करते हुए बताया कि बिना किसी सरकारी आर्थिक सहयोग के देशभर में 12830 औपचारिक विद्यालय के माध्यम से भारत केंद्रित संस्कार युक्त समाज उपयोगी शिक्षा देने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जिसमें 1 लाख से अधिक आचार्य बंधु भगिनी एवं 3445856 छात्रों का भविष्य निर्माण हो रहा है समाज के वंचित वर्ग के प्रति भी अपने उत्तरदायित्व को स्वीकार करते हुए देश के ग्रामीण जनजाति तथा सेवा बस्ती में चल रहे 11353 औपचारिक शिक्षा केंद्रों के माध्यम से यह संस्था देश की अगली पीढ़ी के निर्माण में 1952 से निरंतर प्रयासरत है छत्तीसगढ़ प्रांत में सरस्वती शिक्षा संस्थान के माध्यम से पंजीकृत सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों की संख्या शहरी एवं ग्रामीण को मिलाकर लगभग 12 सौ के करीब हैं जो आज छत्तीसगढ़ के छात्रों को ज्ञान चरित्र संस्कार के माध्यम से शिक्षित कर रहे हैं पूर्व छात्रों के विवरण के बारे में परिचय मिश्रा ने बताते हुए कहा कि विद्या भारती के पढ़कर निकले हुए पूर्व छात्र आज सामाजिक जीवन में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए समाज का नेतृत्व करने का काम कर रहे हैं अखिल भारतीय स्तर पर इस पूर्व छात्रों ने कोराना काल के लाकडाउन के समय भोजन दवाइयां आदि उपलब्ध कराएं प्रशासनिक सेवाओं न्यायपालिका आदि में पदस्थ विद्या भारती के पूर्व छात्र जहां अपने दैनिक कार्य व्यवहार में इन विद्यालयों से विद्यार्थी जीवन में मिले संस्कारों को प्रतिबिंबित करते हैं वही उद्योग व्यवसाय से लेकर धर्म अध्यात्म राजनीति समाज सेवा तक प्रत्येक क्षेत्र में यह पूर्व छात्र प्रमुख दायित्व को लेकर कार्य कर रहे हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी ऐसे अन्य क्षेत्रों में सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़े हुए पूर्व छात्र आज समाज में गौरव स्थापित कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ पूर्व छात्र परिषद के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग विषयों को लेकर पूर्व छात्रों से संवाद नई शिक्षा नीति पर चर्चा एवं समाज के समसामयिक विषयों पर चर्चा तथा अपने विद्यालय के प्रति करबद्धता दिखाते हुए विद्यालय को अपने अनुभव का लाभ दे रहे हैं इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ पूर्व छात्र परिषद सरस्वती शिक्षा संस्थान के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पूर्व छात्रों को विद्या भारती एलुमनी पोर्टल में अधिक से अधिक जोड़ने के लिए महासदस्यता अभियान 1 जुलाई 2021 से 15 जुलाई 2021 तक चलाने वाले इसमें सभी सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़े सभी पूर्व छात्रों को vidyabhartialumni.org में पंजीयन के लिए आग्रह किया जा रहा है अधिक से अधिक जोड़ा जा रहा छत्तीसगढ़ के लगभग 10300 पूर्व छात्रों का पंजीयन पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती के एलुमनी पोर्टल में हो चुका है। 1 जुलाई दोपहर 3.30 बजे से इस महासदस्यता अभियान का उद्घाटन फेसबुक पेज CG VIDYA BHARTI ALUMNI में माननीय प्रान्त संघचालक डाक्टर पूर्णेन्दु सक्सेना एवम विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री विवेक शेंडे की उपस्थिति में होगा।