GCN- श्यामनारायण गुप्ता
पत्थलगांव :- पत्थलगांव के पुरानी बस्ती में आये ओडिसा से एक महिला का कोरोना पोजेटिब निकलने से पूरा पुरानी बस्ती सदमे में था ।बताया जाता है कि उक्त महिला अपने ससुराल ओडिसा से आने के बाद तत्काल हॉस्पिटल जाकर अपना चेकअप कराया और होम कोरोना टाइन में बन्द हो गयी ।नियमानुसार टेस्ट कराया गया था ।जिसमे टेस्ट रिपोर्ट पोजेटिब आने से पुरानी बस्ती सदमे में था ।पूरा पुरानी बस्ती में निकले कोरोना पोजेटिब आने से महिला के घर के अगले बगल सभी का सेम्पल 19 तरीख को लिया गया । जिसकी रिपोर्ट आज देर शाम तक राहत वाली खबर आई और सभी लोगो का नगेटिव आने से पूरा बस्ती के साथ साथ घर वालो को राहत की सांस ली ।