बिलासपुर/रायगढ़ : चुनावी सभा को संबोधित करने छत्तीसगढ़ पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर अपने अपने सभा स्थल से निशाना साधा केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जहाँ आज बिलासपुर की सभा को संबोधित कर रहे थे तो वहीँ योगी आदित्यनाथ रायगढ़ में सभा संबोधित कर रहे थे योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय और जयश्री राम के उद्घोष के साथ अपने चुनावी भाषण की शुरुआत की फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे पहले सरकार कांग्रेस की बनी थी लेकिन राज्य को मिला क्या खाली नक्सलवाद. छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने बीमारू राज्य बना दिया. छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने नए आयाम पर पहुंचाया. वहीँ बिलासपुर में राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास के लिए कोई संसाधन नहीं है. कांग्रेस बिना दूल्हे की बारात लेकर छत्तीसगढ़ में चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि 2003 और आज के छत्तीसगढ़ के रूप रंग में गजब का बदलाव आया है.