
Bilaspur Murder News: बिलासपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां चार दिन पहले अपने घर से शहर स्थित एक सराफा दुकान में काम करने निकला युवक न तो दुकान पहुंचा और न घर। इस पर परिजनों से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को उसकी लाश गांव के ही एक तालाब में मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सरगांव के वार्ड क्रमांक 15 निवासी प्रशांत पाठक उर्फ निक्कू (32) बिलासपुर में एक ज्वेलरी दुकान में गार्ड का काम करता था। वो रोज गांव से आना -जाना करता था। इसी तरह 20 जनवरी को प्रशांत ज्वेलरी दुकान आने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद घर वापस नहीं पहुंचा। उसके घर नहीं आने से परिजन परेशान थे। उन्होंने पहले उसकी तलाश की। परिचितों और दोस्तों से पूछताछ की गई, फिर भी जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज
शुक्रवार को गांव के भोइना तालाब में लोगों ने एक युवक की लाश देखी। ग्रामीणों ने उसकी पहचान प्रशांत के रूप में की। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। खबर मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंच गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
शुक्रवार को गांव के भोइना तालाब में लोगों ने युवक की लाश देखी। शव तालाब में पानी के अंदर था। पहले उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। जब लोगों की भीड़ जुटी तब उसकी पहचान प्रशांत के रूप में की। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इधर, परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंकने की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।(एजेंसी)