बिलासपुर

संभागायुक्त श्री कावरे ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा और अफसरों की विभागीय परीक्षा का किया निरीक्षण

संभागायुक्त श्री कावरे ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा और अफसरों की विभागीय परीक्षा का किया निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार

बिलासपुर: संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज शासकीय अधिकारियों के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा और कक्षा 12 वीं  की बोर्ड परीक्षा का केंद्रों में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने  विभागीय परीक्षा के लिए संचालित परीक्षा केंद्र शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र राजेन्द्र नगर स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने इन केन्द्रों में की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। विभागीय परीक्षा में राजस्व विभाग और आबकारी विभाग मिलाकर आज 9 परीक्षार्थी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बनाए गए परीक्षा केन्द्र राजेन्द्र नगर में 112 परीक्षार्थी शामिल हुए।  

छत्तीसगढ़ शासन, गृह  विभाग, रायपुर द्वारा उन अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षा दिनांक 3 मार्च से 10 मार्च, 2025 तक आयोजित है।  इस अवधि में संभाग के विभिन्न विभागों के 110 अधिकारी शामिल हो रहे हैं।  जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र लेखा (बिना पुस्तकों के) केवलिए सहायक कलेक्टरों, डिप्टी कलेक्टरों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों तथा राजस्व एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिये था। निरीक्षण के दौरान डॉ. स्मृति तिवारी उपायुक्त (राजस्व) संभागायुक्त कार्यालय, बिलासपुर, श्री एस. एस. कंवर, डिप्टी कलेक्टर, केन्द्राध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


 
श्री कावरे ने इसके बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा 2025 में आज 6 मार्च 2025 को बिलासपुर स्थित परीक्षा केन्द्र  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर का संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग श्री आर. पी. आदित्य एवं सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री प्रशांत राय द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आज आयोजित परीक्षा में इतिहास एवं बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा हुई। जिसमें इतिहास विषय में कुल 49 एवं बिजनेस स्टडीज में कुल 73 परीक्षार्थी सम्मिलित थे। परीक्षा शांतिपूर्वक रूप से संपन्न हुआ और परीक्षा केन्द्र में नकल का प्रकरण नहीं बना है।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email