बिलासपुर

टुंडरी विद्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम, शिक्षकों और विद्यार्थियों का सम्मान

टुंडरी विद्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम, शिक्षकों और विद्यार्थियों का सम्मान

बिलासपुर : जिला सक्ती के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टुंडरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के दौरान सत्र 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन द्वारा विशेष सम्मान दिया गया। अधिकतम अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनकी मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की गई। इसके साथ ही, विद्यालय के प्रतिभाशाली शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान पत्र से नवाजा गया।

इस विशेष आयोजन में छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय प्रभारी माननीय वेदप्रकाश महंत जी, बिलासपुर संभागीय महासचिव सम्माननीय महेन्द्र अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष श्री किशोर कुमार चौहान, मीडिया प्रभारी सुश्री यशोदा यादव, श्री अक्षय किशोर चौहान और श्री उत्तम चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान उनकी मेहनत और लगन को प्रोत्साहित करने का सर्वोत्तम तरीका है। यह कार्यक्रम शिक्षा और देशभक्ति के मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रेरणादायक उदाहरण बना। गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस सांस्कृतिक और सम्मान समारोह ने शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ और सभी को प्रेरित किया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email