बिलासपुर

पालिका की पीआईसी और परिषद की बैठक में 36 प्रस्तावों पर लगी मुहर

पालिका की पीआईसी और परिषद की बैठक में 36 प्रस्तावों पर लगी मुहर

प्रभात महंती 

शुक्रवार को नपाध्यक्ष, सभापति और पार्षद की उपस्थिति में सम्पन्न हुई बैठक

महासमुंद : नगर पालिका सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में शुक्रवार प्रेसीडेंट इन काउंसिल और परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुल 36 प्रस्ताव लाए गए जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर, सीएमओ टॉमसन रात्रे, सभापति बबलू हरपाल,पवन पटेल, अमन चंद्राकर, निखिलकान्त साहू, डमरूधर मांझी, सरला गोलू मदनकार उपस्थिति में पीआईसी की बैठक हुई। बाद अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर, सीएमओ टॉमसन रात्रे व सभापति बबलू हरपाल,पवन पटेल, अमन चंद्राकर, निखिलकान्त साहू, डमरूधर मांझी, सरला गोलू मदनकार व पार्षद देवीचंद राठी, हाफिज कुरैशी, संदीप घोष, मनीष शर्मा मुन्ना देवार, रिंकू चंद्राकर समेत अन्य पार्षदों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रस्ताव क्रमांक 1-जाति एवं मूल निवास की उ‌द्घोषणा के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर जाति एवं निवास की पुष्टि हेतु प्रस्ताव विचारार्थ एवं निर्णय बाबत्। निकाय के बड़े बकायेदारों की सूची पेपर में प्रकाशन करने के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव क्रमांक 2- वार्ड समिति द्वारा वार्ड 24 स्थित तालाब के देखरेख रखरखाव एवं मछली पालन के अनुमति हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 3- बस स्टेण्ड व्यवस्थापन हेतु दुकान आवंटन में छूटे हुए 02 व्यवसायियों को दुकान आवंटन के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 4 -अध्यक्ष / पार्षद निधि से सामाग्री कय की भुगतान के संबंध में विचार एवं निर्णय। फिल्टर प्लांट हेतु एलम कय किये गये देयक के भुगतान के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 5- वर्ष 2024-25 हेतु प्लेसमेन्ट कर्मचारियों हेतु निविदा आमंत्रण के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 6-वर्ष 2024-25 हेतु फिल्टर प्लांट एवं इंटेकवेल के लिए मरम्मत सामाग्री कय किये जाने हेतु निविदा आमंत्रण के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 7- 2024-25 में जल विभाग के लिए आवश्यक सामाग्री कच किये जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 8- वर्ष 2024-25 में विद्युत विभाग के लिए आवश्यक सामाग्री कय किये जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव क्रमांक 9- 2024-25 में सफाई / स्वास्थ्य विभाग के लिए आवश्यक सामाग्री कय किये जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 10- वर्ष 2024-25 में कम्प्यूटर मरम्मत / कम्प्यूटर सामाग्री कय किये जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 11- 2024-25 में किराया भण्डार से सामाग्री लिये जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 12-वर्ष 2024-25 में होर्डिंग, फ्लैक्सी, बैनर बनाये / छपाई कराये जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 13- वर्ष 2024-25 में भण्डार शाखा हेतु आवश्यक स्टेशनरी सामग्री क्रय करने के लिए वार्षिक निविदा आमंत्रण के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 14- वर्ष 2024-25 में भण्डार शाखा हेतु रसीद बुक पंजी एवं अन्य छपाई कार्य हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रण के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 15- विद्युत सामाग्री कय की देयक भुगतान के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 16- ओव्हर ब्रिज दीवार में चित्रकारी की देयक भुगतान के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 17-स्वास्थ्य विभाग में सफाई कार्य हेतु अस्थायी रूप से कर्मचारी रखे जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव क्रमांक 18 विभिन्न मद अंतर्गत अप्रांरम निर्माण कार्य के विषय पर चर्चा एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 19-वित्तीय वर्ष 2024-25 में अध्यक्ष निधि/अन्य मद अंतर्गत वार्ड 01 से 10 में विभिन्न निर्माण कार्य (राशि 6.00 लाख तक के कार्य) हेतु निविदाआमंत्रित किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 20- वित्तीय वर्ष 2024-25 में आमंत्रित किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 21-अध्यक्ष निधि/अन्य मद अंतर्गत वार्ड 11 से 20 में विभिन्न निर्माण कार्य (राशि 6.00 लाख तक के कार्य) हेतु निविदा। प्रस्ताव क्रमांक 22- वित्तीय वर्ष 2024-25 में अध्यक्ष निधि/अन्य मद अंतर्गत वार्ड 21 से 30 में विभिन्न निर्माण कार्य (राशि 6.00 लाख तक के कार्य) हेतु निविदा। प्रस्ताव क्रमांक 23-आमंत्रित किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 24-वित्तीय वर्ष 2024-25 में पार्षद निधि/अन्य मद अंतर्गत वार्ड 01 से 08 में विभिन्न निर्माण कार्य (राशि 3.00 लाख तक के कार्य) हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 25-वित्तीय वर्ष 2024-25 में पार्षद निधि/अन्य मद अंतर्गत वार्ड 09 से 15 में विभिन्न निर्माण कार्य (राशि 3.00 लाख तक के कार्य) हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव क्रमांक 26-वित्तीय वर्ष 2024-25 में पार्षद निधि/अन्य मद अंतर्गत वार्ड 16 से 22 में विभिन्न निर्माण कार्य (राशि 3.00 लाख तक के कार्य) हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 27-वित्तीय वर्ष 2024-25 में पार्षद निधि/अन्य मद अंतर्गत वार्ड 23 से 30 में विभिन्न निर्माण कार्य (राशि 3.00 लाख तक के कार्य) हे तु निविदा आमंत्रित किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 28-वित्तीय वर्ष 2024-25 में मरम्मत संधारण मद अंतर्गत वार्ड 01 से 10 में विभिन्न निर्माण कार्य (राशि 1.50 लाख तक के कार्य) हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 29-वित्तीय वर्ष 2024-25 में मरम्मत संधारण मद अंतर्गत वार्ड 11 से 20 में विभिन्न निर्माण कार्य (राशि 1.50 लाख तक के कार्य) हेतु निविदाआमंत्रित किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव क्रमांक 30-वित्तीय वर्ष 2024-25 में मरम्मत संधारण मद अंतर्गत वार्ड 21 से 30 में विभिन्न निर्माण कार्य (राशि 1.50 लाख तक के कार्य) हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय प्रस्ताव क्रमांक 31-वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुमानित आय-व्यय बजट बनाये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 32-कार्यालय योजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना महासमुन्द द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता / सहायिका के चयन हेतु प्राप्त सूची का अनुमोदन के संबंध मे विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 33-स्व भागवत पेन्दरिया फीटर कुली नगर पालिका परिषद महासमुन्द के पुत्र निलेस पेन्दरिया को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 34 यशवंत देवांगन लेखापाल नगर पालिका परिषद महासमुन्द का अवकाश स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय।

प्रस्ताव क्रमांक 35-मनीष मिष्ठान्न भंडार से महामाया मंदिर जाने वाले मार्ग का नामकरण किये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। प्रस्ताव क्रमांक 36-अध्यक्ष  द्वारा 26 सितंबर 2023 से 8 जनवरी 2024 तक विभिन्न कार्यों के लिए पीआईसी की प्रत्याशा में दिये गए स्वीकृति की पुष्टि बाबत। बैठक में इंजीनियर दिलीप कश्यप, दिलीप चंद्राकर, करण यादव, नोशाद बक्श, रिक्की महंती समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email