
हाशिम खान
सूरजपुर : अधिवक्ता परिषद् छत्तीसगढ़ जिला ईकाई - सूरजपुर द्वारा आज दिनांक 07-09-2023 को अधिवक्ता परिषद् का स्थापना दिवस पुरे उर्जा व उत्साह के साथ आयोजन किया गया, जिसमें जिला न्यायालय, सूरजपुर के परिषद् के सदस्यों एवं अधिवक्तागणों ने अधिवक्ता परिषद् छ0ग0 के उद्धेश्य एवं कार्यों की जानकारी का पत्रक अधिवक्तागणों के टेबल में जाकर बांटा गया एवं संबंधित परिषद् की जानकारी दी गई, जिसमें अधिवक्ता परिषद् के जिला अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह सरूता अधिवक्ता, महामंत्री उदय प्रताप सिंह व परिषद् प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भारत, एसोसियट सूरजपुर, सूरजपुर के सचिव सुशील निगम, परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेश कौशिक, अधिवक्ता ज्वाला प्रसाद गुप्ता एवं अधिवक्ता परिषद् के सदस्यगण राजूदास जी, हरिओम साहू, सुरेश कुमार साहू, दिनेश साहू, सुमन तिवारी, प्रणय सिन्हा, श्याम प्रजापति, देवाराम राजवाड़े, सचिन साहू, प्रिति शास्त्री अधिवक्तागण उपस्थित थे।