
बिलासपुर : कोटा के ग्राम परसदा से 11 दिसंबर 2017 को गायब हुई बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला और बच्ची के अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया मिली जानकारी अनुसार दिनांक 11.12.17 को कोटा के ग्राम परसदा से 6 साल के बच्ची का अपहरण हो गया था जिसकी सूचना बच्ची की माँ कुमारी मानिकपूरी ने पुलिस में दी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस मामले में जाँच की कार्रवाई शुरू की जाँच में महिला के पूर्व पति के बारे में भी पुलिस को पता चला जिसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने महिला के पूर्व पति को गिरफ्तार किया जहाँ से बच्ची को भी सकुशल बरामद किया गया आरोपी लक्ष्मीदास मनिकपूरी s/o ख़ोरबहरा मानिकपूरी निवासी छेरकबंधा नयापारा कोटा उम्र 35 साल महिला कुमारी मानिकपुरी का पूर्व पति है वह महिला के द्वारा अन्य व्यक्ति से शादी कर लेने से क्षुब्ध था इसीलिए उसने प्रार्थिया की बेटी का अपहरण किया था।