बिलासपुर

बिलासपुर में जोगी-मायावती की रैली, बीजेपी पर साधा निशाना

बिलासपुर में जोगी-मायावती की रैली, बीजेपी  पर साधा निशाना

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ दौरे पर आई मायावती ने आज बिलासपुर में पूर्व सीएम व जनता कांग्रेस जोगी के संस्थापक के साथ मंच से  रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में गठबंधन की पूरी कोशिश होनी चाहिए कि हमारे यहां ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार जीत कर आएं और सरकार बन सके. जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि मैं अजीत जोगी जी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि जो सम्मान आपको कांग्रेस पार्टी के साथ नहीं मिला, वह आपको बसपा के साथ मिलकर रहेगा.  उन्होंने आगे कहा कि इस विधानसभा चुनाव में गठबंधन की पूरी कोशिश होनी चाहिए कि हमारे यहां ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार जीत कर आएं और सरकार बन सके. 

Image may contain: one or more people, people on stage and crowd

बसपा सुप्रीम मायावती ने कहा कि चुनाव के नजदीक राम मंदिर को कराने का अभियान कुछ ज्यादा जोर पकड़ रहा है. इस मामले में अब ये लोग (बीजेपी) उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक नहीं अनेक राम मंदिरों का निर्माण क्यों ना कर लें तो भी इससे बीजेपी-आरएसएस के लोगों को राजनीतिक लाभ नहीं होने वाला है. मायावती ने कहा कि राज्य में विकास होगा, तो इससे नक्सलवादी गतिविधियों पर लगाम कसा जा सकेगा।  नक्सली खुद रास्ते पर आ जाएंगे।  आदिवासी और दलित विरोधी सरकार होने की वजह से नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं।  इस दौरान मायावती ने नोटबंदी, कालाधन, राम मंदिर और मॉब लिंचिंग के मसले पर बीजेपी सरकार को जमकर कोसा। आपको बता दें कि अजित जोगी की जनता कांग्रेस पार्टी और मायावती के बसपा में गठबंधन हुआ है जो कि छत्तीसगढ़ में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email