प्रभात महंती
महासमुंद : राजस्थान स्थित हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती 812 वें उर्स के मौक़े पर अजमेर शरीफ़ के लिये महासमुंद की ओर से पारंपरिक चादर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग और पालिका परिवार की ओर से यहां बुधवार को भेजी गई।कहा जाता है कि अजमेर में ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह देश की एकता का प्रतीक है। अध्यक्ष व पालिका परिवार ने अल्लाह ताला से शहर में सुख-समृद्धि एवं भाईचारा कायम रखने की दुआ मांगी।
इस दौरान नपा उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, पार्षद हाफिज क़ुरैशी, रिंकू चंद्राकर, महेंद्र जैन, सीएमओ टॉमसन रात्रे, मुस्लिम जमात से अरिश अनवर, शबाब कुरैशी, जमशेद रजा पालिका कर्मियों में सीताराम तेलक, करण यादव, दिलीप चंद्राकर, अनीश ठाकुर, खेमराव बंजारी, रिक्की महंती, गुमान ध्रुव, शुभम सोना, जयकिशन सोना, समेत बड़ी संख्या में अधिकारी -कर्मचारी मौजूद रहे।