
बिलासपुर : कांग्रेस विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया है इसे कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है उईके ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सामने बीजेपी ज्वाइन किया सूत्रों से ये भी खबर है कि रामदयाल उइके को भाजपा मरवाही से विधानसभा चुनाव लड़वा सकती है। रामदयाल उइके पहले मरवाही से ही विधायक थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए अपनी सीट खाली की थी। रामदयाल उईके पाली-तानाखार से मौजूदा विधायक है।