बिलासपुर

स्वच्छ तीर्थ अभियान: नपाध्यक्ष ने सितला मंदिर व तालाब परिसर में की सफाई

स्वच्छ तीर्थ अभियान: नपाध्यक्ष ने सितला मंदिर व तालाब परिसर में की सफाई

प्रभात महंती 

महासमुंद : नगर पालिका ने स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत शहर के सभी मंदिरों व पवित्र स्थलों की सफाई के लिए अभियान की शुरुआत की है। अभियान की शुरुआत बुधवार को नगर के सितला मंदिर से हुई जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने किया। श्रीमती महिलांग ने स्वच्छता दीदियों के साथ मंदिर परिसर के और आसपास की साफ-सफाई की। नपाध्यक्ष ने बताया कि अभियान आगामी 21 जनवरी तक चलेगा।

केंद्र सरकार के आवास और शहरी विकास मंत्रालय के निर्देश पर पालिका ने अभियान की शुरुआत की है। 21 जनवरी के बाद सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों की समग्र स्वच्छता और कचरा प्रबंधन में सुधार करना है। अभियान में शहर के सभी प्रमुख मंदिरों की सफाई की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित इस अभियान के तहत सभी मंदिरों एवं पवित्र स्थलों की साफ सफाई कराई जाएगी। इसके लिए  स्वच्छता से जुड़े सभी, सुपरवाइजर एवं पर्यवेक्षक को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email