हाशिम खान
सूरजपुर : जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर 27 जनवरी को तहसील चांदनी बिहारपुर में समय 09ः00 बजे आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीण जनो से आवेदन प्राप्त कर निराकरण करने के साथ ही केसीसी, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाना है। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, किसान-किताब (ऋण पुस्तिका), आय, जाति, निवास के आवेदनों का निराकरण किया जाना है। शिविर में समस्त जिला अधिकारी अपने विभाग की जानकारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें।