
बिलासपुर : बिलासपुर जिले की मरवाही तहसील में आज शनिवार (9 दिसंबर) को तेंदूपत्ता बोनस तिहार कार्यक्रम में तेंदुपत्ता का बोनस बाँटने गए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की अजीत जोगी की पार्टी तीसरी पार्टी के रूप में तेजी से उभर रही है. उसको मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता. मैं आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष मानकर चल रहा हूं. उन्होंने सीडी कांड को लेकर कहा कि सीबीआई से ज्यादा बड़ी एजेंसी नहीं हो सकती, इसलिए सीडी की जांच उससे करवा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने मरवाही में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस का वितरण किया इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णु साय, कोरबा सांसद बंशीलाल महतो, जांजगीर सांसद कमला पाटले, बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू और कोटा विधायक रेणु जोगी उपस्थित थे.