
बस्तर : नक्सलग्रस्त बस्तर वासियो के जीवन शैली मे सुधार मे प्रयासरत केरिपुबल की 231 वी वाहिनी के द्वारा आज दिनांक 06 जनवरी 2024 को ग्राम कोंडासावली के बूदीपारा मे केरिपुबल के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन से और श्री सुरेंद्र सिंह, कमाण्डेंट 231 बटालियन के नेतृत्व में एक सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणो की आवश्यकताओ को ध्यान मे रखते हुए उन्हे दैनिक उपयोग की जरूरी सुविधाएं और संसाधन प्रदान करना तथा उनके स्वास्थ्य की जांचकर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम मे धुरवापारा ,बूदीपारा, कोंडासावली गाँव के गरीब ग्रामीणों एवं महिलाओ को मच्छरदानी, सोलर स्ट्रीट लाइट्, विद्यार्थियो को किताबें, नोटबुक, पेन तथा बच्चो एवं युवाओं को बैट, बॉल, कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन आदि खेल सामग्री वितरित की गयी। स्वास्थ शिविर के जरिये ग्रामीणो के स्वास्थ्य की जांच की गयी एवं मरीजो का इलाज़ कर उन्हें दवाइयाँ उपलब्ध करायी गयी। इस कार्यक्रम में सहायक कमाण्डेंट श्री ऋषव कृष्णा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्री रवि प्रकाश सोनकर, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानो समेत गाँव कोंडासावली के सरपंच और लगभग 150 लोग उपस्थित थे।
बीते पिछले एक सप्ताह मे 231 वी वाहिने के द्वारा आयोजित यह तीसरा सिविक एक्शन कार्यक्रम है। इन कार्यक्रमों के जरिये श्री सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 231 बटालियन, के द्वारा बस्तर के इन सुदूर गाँव के पुरुषों, महिलाओ, युवाओं और बच्चों को उनके जरूरत की वस्तुएं एवं स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराकर उनके समग्र विकास में मदद करके ग्रामीणो के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सतत प्रयास किया जा रहा है। सुरक्षाबलों के द्वारा ग्रामीणों के लिए किए गए इस प्रकार के विकासात्मक कार्य से मजबूत और गहरे रिश्ते बनेंगे, जो भविष्य मे विकास और शांति की दिशा में महत्त्वपूर्ण साबित होंगे।