
हाशिम खान
महिला साक्षरता पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन
सूरजपुर/ प्रेमनगर : वर्तमान सितंबर माह में पूरे प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा व साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं शा. उ. मा. विद्यालय कोटेया के संयुक्त तत्वाधान में समग्र शिक्षा व राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (एसएलएमए) छत्तीसगढ़ के निर्धारित कार्यक्रमानुसार रैली के माध्यम से ग्रामीणों और विद्यालयीन छात्र छात्राओं को अनेक गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।