हाशिम खान
सूरजपुर : संचालित समावेशी शिक्षा कक्षा 9वीं से 12वीं तक 06 विकासखण्डों के लिये एक-एक पद स्पेशल एजुकेटर के कुल 06 पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था तथा आवेदन मंगाये गये थे। विज्ञापित 6 पदों के विरुद्ध 65 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें निर्धारित योग्यता स्नातकोत्तर के साथ विशेष शिक्षा में बी.एड.की उपाधि या स्नातकोत्तर के साथ सामान्य शिक्षा में बी.एड. एवं विशेष शिक्षा में डिप्लोमा है। प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण के उपरान्त संलग्न दस्तावेजों के आधार पर संलग्न सूची के पात्र, अपात्र उम्मीदवारों से दावा आपत्ति 02 जनवरी 2024 शाम 5 बजे तक आमंत्रित है।
स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक से कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला सूरजपुर के पते पर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।