प्रभात महंती
अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
महासमुंद : लोगों के बेहतर स्वास्थ्य व उनको जागरूक करने के साथ उनकी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, खेल विभाग, खेल संघ तथा विभिन्न विभागों के सहयोग से गुड मॉर्निंग महासमुंद का आयोजन मिनी स्टेडियम महासमुंद में सुबह 7 से 8:30 बजे तक किया गया, जिसमें योगा, जुंबा, नेटबॉल, रस्साकसी, फुटबॉल, बास्केटबाल, वॉलीबाल, कराते, क्रिकेट खेल के साथ पारंपरिक गतिविधियां संखली आयोजित किया गया। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि गुड़ मार्निंग महासमुंद में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, खेल संघ, हिट होप जुंबा क्लॉस व नागरिक सहित 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लगातार पांचवे आयोजन में उत्साह के साथ शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया।
वैशाली ठाकुर के नेतृृत्व में योगासन, प्राणायाम स्कूली बच्चों ने किया, जिसमें साक्षी सबर, रुपरानी यादव, अन्नू चंद्राकर, राशि चंद्राकर, वैभव लक्ष्मी का अच्छा प्रदर्शन रहा। बॉल बैडमिटन में अंकित जैन के नेतृत्व में खेला गया, जिसमें लक्ष्मी चंद्राकर, पंकज चंद्राकर, हीना, राहुल कुर्रे, शुभम मानिकपुरी का अच्छा प्रर्दशन रहा, नेटबॉल में कुलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में खेला गया, जिसमें खुशबू साहू, सिद्धि साहू, कनिका वैष्णव, विक्की सोनी, विकास राजसेन का प्रर्दशन अच्छा रहा। बॉस्केटबॉल खेल में आकाश सोनी के नेतृत्व में खेला गया, जिसमें सौम्या खान, योजना रंगारी, सिद्धार्थ साहू, स्वरूप जोशी ने अच्छा प्रदर्शन किया। फुटबॉल के खिलाडि़यों में हार्दिक, अथर्व, उद्भव नायडू, ऐश्वर्य पटेल, जिग्नेश, संकल्प व आदित्य ने बेहतर प्रदर्शन किया। सुशील रनवी के नेतृत्व में क्रिक्रेट मैच खेला गया, जिसमें मिथुन जगत, बिहारी सिंह, आशीष कुमार, मोहन परमार ने अच्छा प्रदर्शन किया। लंबीकूद व ऊंचीकूद में विद्या ध्रुव, तृप्ति यादव, देवती दिवान ने अच्छा प्रदर्शन किया।
हिट हॉप जुंबा क्लॉस से हितेष यादव, वैशाली सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जुंबा डांस किया गया, जिसमें बच्चों, खिलाड़ी, नागरिक के साथ शिक्षको ने उत्साह के साथ जुंबा डांस किया, जिसमें भूमिका सिन्हा, अपर्णा शर्मा, ममता निषाद, मोनिका साहू, रामेश्वरी साहू, हेमलता यादव, गरिमा प्रजापति, सानिया, राजकुमारी, जय विभार, लुकेश चक्रधारी, मिनेश खंडेलवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया। हिरेंद्र साहू के नेतृत्व में संखली का आयोजन कराया गया, जिसमें डीएमएस स्कूल से गरिमा चक्रधारी, लिलेश्वरी साहू, भावना माहेश्वरी, ललिता निषाद ने अच्छा प्रदर्शन किया। सेवन दास मानिकपुरी, गणेश कोसरे के मार्गदर्शन में रस्साकसी का आयोजन किया गया, जिसमें हालेंद्र साहू, सूरज यादव, पुरन पटेल, सेजल सेन, दिव्या ठाकुर, ज्योति महानंद, धनेश्वरी साहू का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, नगर पालिका के साथ रिखी राम साहू, एस के सोनी, ऋचा शर्मा, नेहा गुप्ता, हर्षिता चंद्राकर, आशा सिन्हा, आरती साहू, नीलम सिन्हा, सन्मय, लालू सोनवानी का सहयोग रहा। खेल एवम युवा कल्याण द्वारा आयोजन में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल से सम्मानित किया गया इस अवसर पर खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, कुमारी दुर्गेश नंदनी, कुमारी लक्ष्मी साहू, गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद के जिला समन्वय बोधराम साहू, उपजोन समन्वय रायपुर मनहरण लाल साहू, प्राचार्य डीएमएस के के शुक्ला, व्याख्याता रिखी राम साहू, मानिक साहू इत्यादि अतिथिगण उपस्थित रहे। मंच संचालन हिरेंद्र साहू ने किया।