प्रभात महंती
महासमुंद : 14वें सीनियर फ़ेडरेशन कप का आयोजन दिनांक 25 से 27 दिसंबर 2023 तक औरंगाबाद, महाराष्ट्र में आयोजित किया जा रहा है, जिसका राज्य स्तरीय चयन ट्रायल आयोजन दशहरा मैदान सेक्टर-2 भिलाई में रविवार सुबह 8 बजे से किया गया। जिसमें ज़िले के 4 खिलाड़ियों को चयन ट्रायल हेतु भेजा गया हैं जिसमें अभिषेक नेहरू, अभिषेक निर्मलकर, निमेष मन्नाडे व मनीष ढीढ़ी शामिल है। सॉफ्टबॉल खेल का प्रतिदिन अभ्यास डॉ. सुनिल कुमार भोई व सीनियर खिलाड़ियों के द्वारा तुमगांव में कराया जाता हैं जिसमें आसपास के क्षेत्र के बालक बालिका शामिल होते हैं।
खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना अन्तर्गत सॉफ्टबॉल खेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग में व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनिल कुमार भोई के द्वारा संचालित किया जाता हैं जिसमें खेल कौशल सीखाया जाता हैं। सॉफ्टबाल खेल में खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जुनियर, सीनियर, राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता, महाविद्यालयीन प्रतियोगिता के साथ 2 बालिका खिलाड़ियों की जूनियर नेशनल में भागीदारी रहीं हैं।