बिलासपुर

हाईवे की होटल ढाबों में आबकारी की रेड

हाईवे की होटल ढाबों में आबकारी की रेड

प्रभात महंती 

ग्राम टप्पा थाना पिथौरा में  बड़ी मात्रा में शराब बरामद

महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार शनिवार को  रात्रि आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में  संयुक्त आबकारी  टीम द्वारा आबकारी वृत्त पिथौरा अंतर्गत ग्राम- टप्पा सवैया थाना- पिथौरा अंतर्गत

1.काठी ढाबा से 2 नग प्लेन शराब की शीशी में कुल  230 ml मूल्य 104 रु  एवं शराब की गंध युक्त 2 ग्लास जप्त कर शराब पिलाने की सुविधा प्रदान कराने के लिए आरोपी सुनील प्रधान पिता बालमणि जाति कोलता साकिन गोदाधारपुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(a)  का प्रकरण कायम किया गया।  

2. टेंट ढाबा से 2 नग प्लेन शराब की शीशी में कुल  220 ml मूल्य 103 रु एवं शराब की गंध युक्त 2 ग्लास जप्त कर शराब पिलाने की सुविधा प्रदान कराने के लिए आरोपी अरुण पिता बालकिशन जाति मरार साकिन पिथौरा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(a) का प्रकरण कायम किया गया।  

3. ग्राम टप्पा थाना पिथौरा में संदेह के आधार पर तलाशी  के दौरान एक खंडहर मकान किनारे 2 प्लास्टिक थैले में  141 नग प्लेन पाव कुल 25.38 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34(2), 59(क) का प्रकरण कायम किया गया ।मामले की विवेचना जारी है |

उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी  श्री उत्तम बुद्ध भारद्वाज के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही के दौरान श्री विकास बढ़ेंद्र आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिथौरा श्री नितेश सिंह बैस आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बसना आबकारी मुख्य आरक्षक कुंजराम ध्रुव एवं आबकारी स्टाफ् पिथौरा, सरायपाली , बसना उपस्थित रहे|