बिलासपुर

जिला अस्पताल में शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह

जिला अस्पताल में शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह

हाशिम खान 

29 अगस्त से जिले भर में पिलाई जाएगी विटामिन-ए तथा आयरन सिरप की दवा

No description available.

सूरजपुर: आज नगर के नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल, पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री प्रवेश गोयल, पार्षद श्री संतोष सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. के.एल. ध्रुव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित शिशुवती माताओं की उपस्थिति में जिला अस्पताल के सभाकक्ष में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए तथा 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा पिलाकर किया गया। जिले में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम 29 अगस्त से 29 सितंबर 2023 तक चलाया जाऐगा। इस कार्यक्रम में समस्त 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए तथा आयरन की दवा पिलाई जाएगी एवं अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भेजकर पोषण आहार एवं व्यवहार की जानकारी दी जायेगी। अभियान के दौरान 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आगनबाड़ी केन्द्रो में प्रातः 09 बजे से शांय 04 बजे तक प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को सेवा प्रदाय की जायेगी, इस कार्यक्रम की निगरानी राज्य जिला तथा विकास खण्ड स्तर से किया जायेगा ताकि एक भी बच्चा दवा पीने से छूटे नहीं उपस्थित समारोह के प्रतिनिधियों तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दें तथा इस कार्यक्रम को सफल बना

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email