बिलासपुर

महासमुंद जिले में मनाया गया 21 अक्टूबर "पुलिस स्मृति दिवस", शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

महासमुंद जिले में मनाया गया 21 अक्टूबर

प्रभात महंती

जिलाधीश महासमुंद श्री प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री चित्ररेखा सोनवानी समेत प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि 

जिले के शहीद परिवारों के परिजनों तथा सम्मानित मीडिया के साथीगणो पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजली

रक्षित केंद्र परसदा महासमुंद में आयोजित किया गया पुलिस स्मृति दिवस शहीद परेड

रक्षित निरीक्षक दीप्ती कश्यप द्वारा किया गया शहीद परेड का नेतृत्व, जिला बल व 20वी वाहिनी के जवान हुए सम्मिलित

महासमुंद : पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को रक्षित केंद्र परसदा मे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद परेड का आयोजन किया गया.

उक्त कार्यक्रम में शहीद परेड का नेतृत्व करती रक्षित निरीक्षक डिप्टी कश्यप के द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई ततपश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आए शहीद परिवारों के परिजनों व अतिथियों के समक्ष वर्ष में शहीद हुए 188 शहीदों के नाम का वाचन किया गया.

शहीदों के नाम वाचन के उपरांत शहीद परिवारों के परिजनों के साथ जिलाधीश महोदय महासमुंद श्री प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री चित्ररेखा सोनवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, एसडीएम महासमुंद श्री उमेश साहू तथा प्रशासन में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई.