बिलासपुर

अवैध शराब पर महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही, 19200 पौवा अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार...(VIDEO)

अवैध शराब पर महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही, 19200 पौवा अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार...(VIDEO)

प्रभात महंती 

पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही।

वर्ष 2023 में अब तक 822 प्रकरणों में 857 आरोपीयों को गिरफ्तार करते हुये कुल 47 लाख 53 हजार रूपये का 10434 लीटर अवैध शराब किया जा चुका है जप्त।

छत्तीसगढ निर्मित गोवा स्पेशल व्हीस्की 400 पेटी में 19200 पौवा अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार।

3456 लीटर अवैध शराब एवं आयसर ट्रक कुल कीमती लगभग 38 लाख रूपये की अंगे्रजी शराब जप्त।

पैरा भुसा के आड में कर रहे थे अवैध शराब की तस्करी।

महासमुंद जिलें की अवैध शराब तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही।

थाना सिघोंडा एवं सायबर सेल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

महासमुंद : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर श्री शेख आरिफ हुसैन (IPS) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा अगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुये जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध शराब, मादक पदार्थ पर अंकुश लाने व अवैध शराब बिक्री एवं अवैध शराब परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। जिसके तहत् थाना/चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम को दीगर प्रांतों से आने वाले अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी।