
बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना अंतर्गत छिरहाखार गांव में आज सोमवार (3 जून) की सुबह एक युवक की लाश मिली है मृतक की पहचान कालीचरण गोंड 20 वर्षीय के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि युवक बीते दिन रविवार को मजदूरी करने के लिए घर से निकला था देर शाम होने के बाद भी युवक अपने घर नहीं लौटा और आज सुबह युवक की लाश खेत में देखा गया युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई होगी मृतक के परिजनों का आरोप है की युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।