
बीते दिन रविवार रात को बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला तोरवा थाना क्षेत्र के बापू उपनगर की है जहां रविवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस गरमा-गर्मी में शख्स वास्को जराल ने अपनी पत्नी बसंती जराल पर डंडे से कई वार कर दिए जिससे महिला मूर्क्षित खाकर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस में दी जिसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया और झगड़े की वजह के बारे में पूछताछ कर रही है । बताया जा रहा है कि आरोपी डेनिस उर्फ वास्को जराल के पिता आरपीएफ में थे रिटायर्ड होने के बाद उनकी फैमिली यहां रहती थी। लोगों ने बताया कि डेनिस की यह पांचवी बीबी थी, इसके पहले चार बीबीयां उसको छोड़कर भाग गईं थी। उनके साथ भी यह मारपीट करता था।