
बिलासपुर में विराट अपहरण कांड मामले में पुलिस ने अपहरण कांड के मुख्य आरोपी को 18 दिन बाद आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार मुख्य आरोपी राजकिशोर बिहार के मीरगंज में छिपा हुआ था बता दें कि 20 अप्रैल की रात 8.20 पर बर्तन व्यवसायी विवेक सराफ के 6 वर्षीय बेटे विराट सराफ का करबला रोड स्थित भाजपा कार्यालय के सामने उनके घर से अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ता कार से आए थे और उनका मुंह कपड़े से ढका हुआ था। किडनैपिंग के बाद किडनैपर्स 6 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी। इस मामले में विराट की सगी बड़ी मां नीता सराफ समेत 4 आरोपी जेल में बंद हैं।