दुर्ग : छ ग शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ आज दिनांक 13/9/24 को संघ के संरक्षक सम्माननीय श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग से अपने बहुप्रतीक्षित मांग व्याख्याता शारीरिक शिक्षा व छ ग स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में शारीरिक शिक्षा को एक अनिवार्य विषय बनाने तथा विकास खण्ड खेल अधिकारी वरिष्ठता के आधार पर बनाये जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई ...संघ के सम्माननीय संरक्षक श्री विजय बघेल जी ने परिस्थिति और विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर संघ की बहुप्रतीक्षित मांग से अवगत कराने एवं इस जायज मांग को पूर्ण कराने हेतु तत्परता दिखाते हुए संघ को सम्बल प्रदान किया..
चर्चा में छ ग स्कूली खेल में व संघीय खेलो में भी गंदगी दूर करने की बात कही गई ...साथ ही संघ ने आगे की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई जिसमे छ ग शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के समस्त जिला अध्यक्ष , सचिव/संभागीय पदाधिकारीगण अपने अपने जिले के लेटर पेड मे अपने अपने क्षेत्र के विधायक को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से मांग पत्र सौपना है और फोटो लेकर जिले तथा अपने अपने क्षेत्र के सभी मिडिया चैनल समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना है और पेपर कटिंग को प्रदेश ग्रुप में डालना है। इतनी रणनीति पूर्ण होने के पश्चात आगे की भी रणनीति संघ की ओर से बताई जाएगी।
आज मुलाकात में संघ के जुझारू लगनशील संरक्षक सम्माननीय श्री प्रकाश ठाकुर जी ने अपने मजबूत इरादे से संघ की बातो को रखा तथा प्रदेशाध्यक्ष हरीश देवांगन ने प्रदेश के हर व्यायाम शिक्षको को व्याख्याता बनाने हेतु विषम परिस्थितियों में भी लगातार संघीय दायित्व को निभाते हुए पुरी संवेदना के साथ संघ की मांग को रखा,संघ के महासचिव श्री पीताम्बर पटेल ने भी संघ की मांगों पर प्रकाश डालते हुए जब तक मांग पुरी नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा ,
बडी ही दृढ़ता के साथ बात प्रभावशाली ढंग से रखा व संघ के मिडिया प्रभारी श्री विजय रत्नाकर ने भी संघ की बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण कराने हेतु माननीय संरक्षक महोदय को निवेदन किया। इस बैठक को कराने मे संघ के जुझारू लगनशील उपाध्यक्ष श्री जयंत वर्मा जी की भुमिका अहम रही जिसका श्री पोखन साहू जी ने बखुबी साथ निभाना और सौहार्द्र पुर्ण चर्चा में सहभागी बने।
यह जानकारी विजय रत्नाकर ने दिया।