
DKS अस्पताल घोटाला मामले में आज बिलासपुर हाईकोर्ट से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता को जमानत मिल गई है बीते दिन बुधवार (24 अप्रैल) को हाईकोर्ट में पुनीत गुप्ता केस की बहस पूरी की गई और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसके बाद आज गुरुवार (25 अप्रैल) को जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है। बता दें कि पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पताल में अधीक्षक रहने के दौरान 50 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने का आरोप है।