खरसिया : भाजपा नेता बंटी केसरी ने नगर प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है की नगर में सालो से बसे मार्केट की दुकानों को तोड़कर अवैध कब्जा हटाया जा रहा है। तो फिर कृष्ण कुमार जायसवाल (मुन्ना चायवाला) जिसके द्वारा पूर्व शासन काल में नजूल भूमि को अपने नाम करवाकर एवं उससे भी अधिक रोड पर सेड एवं ठेला लगाकर अवैध कब्जा पर दुकान संचालित की जा रही है उसको क्यों नहीं हटाया जा रहा।
ऐसा भेदभाव नगर प्रशासन क्यों कर रही है क्या इसलिए की वो पुराना कांग्रेसी है या उसके ऊपर किसी बड़े नेता का संरक्षण है। नगर प्रशासन सभी व्यापारियों के साथ एक व्यवहार कर कृष्ण कुमार जायसवाल (मुन्ना चायवाला) का अवैध कब्जा तत्काल हटाएं अन्यथा मैं बंटी केसरी मेरे साथियों सहित उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहूंगा।
विदित हो की उपरोक्त संबंध में आज मेरे द्वारा एसडीएम साहब को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया एवं उक्त अवैध कब्जा तत्काल हटाने का निवेदन किया गया।
बंटी केसरी, भाजपा नेता खरसिया विधानसभा